Land Survey: कैंप में जाएंगे डीएम, DCLR और अन्य अधिकारी, परेशानियों का ऑन स्पॉट करेंगे निदान
जिला स्तरीय अधिकारी के साथ अंचल के सीओ और शिविर के नोडल पदाधिकारी भी कैंप में मौजूद रहेंगे।शिविर प्रभारी, कानूनगो व अमीन रैयतों की हर तरह से मदद करेंगे।
बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है। नालंदा जिले के 11 अंचलों में भी भू-सर्वेक्षण का काम शुरू हो चुका है। ग्राम सभाएं लगाकर भू-स्वामियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। इसके लिए अंचलों में 575 ग्राम सभाएं की गयी हैं। अब इन अंचलों के शिविरों में डीएम समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी जाकर रैयतों की समस्याओं को सुनेंगे। साथ ही उसका निदान भी करेंगे। कई जगहों से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद जिलास्तर पर विशेष टीम गठित की गयी है। शिविर में आकर रैयत अपनी परेशानियों को अधिकारियों के सामने रख सकते हैं।
जिला स्तरीय अधिकारी के साथ अंचल के सीओ और शिविर के नोडल पदाधिकारी भी कैंप में मौजूद रहेंगे। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राज किशोर शर्मा ने बताया कि रैयत अपने आवेदन में जमीन का पूरा ब्योरा दें। इसके साथ ही मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज, वंशावली व बंटवारा चार्ट भी आवेदन के साथ दें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा कर लोगों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। रैयत अंचल मुख्यालयों में लगे शिविर में जाकर भी हर तरह की जानकारी ले सकते हैं।
शिविर प्रभारी, कानूनगो व अमीन रैयतों की हर तरह से मदद करेंगे। इसके लिए इन अंचलों में तिथि तय कर दी गयी है। शिविर में आकर रैयत वरीय अधिकारियों के सामने अपनी परेशानियों को रख सकते हैं। कब कहां शिविर में विशेष कैंप लगेगा, इसकी तिथि तय कर दी गयी है। जिला के हरनौत, बिंद, सरमेरा, अस्थावां, सिलाव, चंडी, परवलपुर, बेन व थरथरी समेत नौ अंचलों में पहले से ही सर्वे का काम चल रहा है। यहां कई राजस्व गांव के रैयतों को नया नक्शा (लैंड पार्सल मैप : एलपीएम) दिया जा चुका है। अन्य रैयतों को भी जल्द ही उनकी जमीन का नया नक्शा दिया जाएगा। नक्शा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक कराने के लिए वे वहां के अंचल मुख्यालय में बने कैंप में प्रभारी से मदद ले सकते हैं।
कब- कहां लगेगा कैंप
18 सितंबर को रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत सरकार भवन में लगेगा। कैंप में डीएम, एडीएम, डीसीएलआर, एसडीओ, सीओ, नोडल पदाधिकारी आदि रहेगें।
19 सितंबर को बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा पंचायत सरकार भवन में कैंप लगेगा। वहां एडीएम, डीसीएलआर, सीओ, नोडल पदाधिकारी आदि रहेंगे।
21 सितंबर को नूरसराय प्रखंड के चरुईपर पंचायत सरकार भवन में डीसीएलआर, सीओ, नोडल पदाधिकारी की मौजूदगी में कैंप लगाया जाएगा।
25 सितंबर को राजगीर प्रखंड कार्यालय में डीएम, एडीएम, डीसीएलआर, एसडीओ, सीओ, नोडल पदाधिकारी आदि की मौजूदगी में कैंप लगेगा।
26 सितंबर को कतरीसराय प्रखंड कार्यालय में आयोजित कैंप में डीसीएलआर, सीओ, नोडल पदाधिकारी रहेंगे।
28 सितंबर को गिरियक प्रखंड के चोरसुआ पंचायत सरकार भवन में लगने वाले कैंप में एडीएम, डीसीएलआर, सीओ, नोडल पदाधिकारी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।