directors of two companies involved in illegal sand mining are connected from bihar government minister बालू सिंडिकेट से जुड़ी कंपनी के निदेशक मंत्री के करीबी, हुलास पांडेय के ठिकानों पर रेड से खुल रहे राज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़directors of two companies involved in illegal sand mining are connected from bihar government minister

बालू सिंडिकेट से जुड़ी कंपनी के निदेशक मंत्री के करीबी, हुलास पांडेय के ठिकानों पर रेड से खुल रहे राज

इन साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने इस कंपनी की मिलीभगत से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू की है। ईडी को यहां कंपनी के दो निदेशकों एवं हुलास पांडेय के साथ लेनदेन से जुड़े कई कागजात मिले हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि कंपनी के दोनों निदेशक बिहार सरकार के एक मंत्री के करीबी बताए जाते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 29 Dec 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on
बालू सिंडिकेट से जुड़ी कंपनी के निदेशक मंत्री के करीबी, हुलास पांडेय के ठिकानों पर रेड से खुल रहे राज

पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद बालू के अवैध खनन सिंडिकेट की कड़ी में नए खुलासे हुए हैं। पूर्व एमएलसी के पटना स्थित दोनों ठिकानों से कई संदिग्ध कागजात बरामद किए गए हैं। इसमें बालू कारोबार से जुड़ी एक दूसरी कंपनी का नाम पहली बार सामने आया है। इन ठिकानों से एक अन्य कंपनी के भी बालू सिंडिकेट में शामिल होकर काली कमाई करने से जुड़े कई साक्ष्य बरामद हुए हैं।

इन साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने इस कंपनी की मिलीभगत से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू की है। ईडी को यहां कंपनी के दो निदेशकों एवं हुलास पांडेय के साथ लेनदेन से जुड़े कई कागजात मिले हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि कंपनी के दोनों निदेशक बिहार सरकार के एक मंत्री के करीबी बताए जाते हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व एमएलसी और लोजपा (आर) पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय के पटना में दो और बेंगलुरु में एक ठिकाने पर शुक्रवार को छापेमारी की थी। आने वाले कुछ दिनों में उक्त कंपनी के दोनों निदेशकों से भी पूछताछ हो सकती है।

दरअसल, शुक्रवार को पटना में जिन दो ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इसमें हुलास पांडेय के पटना के बोरिंग कैनाल रोड इलाके में मौजूद कार्यालय भी शामिल था। ईडी सूत्रों के अनुसार वास्तव में यह कार्यालय हुलास पांडेय और उक्त कंपनी का संयुक्त कार्यालय है। यहां से बरामद दस्तावेजों से स्पष्ट प्रमाण मिले कि बालू का अवैध खनन कर 500 करोड़ से अधिक की कर चोरी ब्रॉडसन्स और आदित्य मल्टीकॉम कंपनियों ने की थी, जिसकी जांच ईडी कर रही है। इन दोनों कंपनियों के साथ उक्त कंपनी की साझेदारी भी अवैध खनन के सिंडिकेट में रही है। कितने का लेनदेन हुआ है, इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। जांच एजेंसी इससे संबंधित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी आने वाले समय में कार्रवाई करेगी।

पटना स्थित ईडी के कार्यालय में ही पूछताछ होगी

ईडी ने छापेमारी के बाद पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के खिलाफ समन जारी किया है। इन्हें अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इनसे पटना स्थित ईडी के कार्यालय में ही पूछताछ होगी। इनसे अवैध बालू सिंडिकेट में इनकी मिलीभगत और 10 फीसदी की हिस्सेदारी को लेकर भी पूछताछ होगी। कुछ अन्य लोगों से भी समन कर पूछताछ की तैयारी है।