Dgp vinay kumar order to seized two most wanted miscreants property in every police station of bihar दो मोस्ट वांटेड अपराधियों की संपत्ति जब्त करें, DGP ने बिहार के थानों को दिया टास्क, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Dgp vinay kumar order to seized two most wanted miscreants property in every police station of bihar

दो मोस्ट वांटेड अपराधियों की संपत्ति जब्त करें, DGP ने बिहार के थानों को दिया टास्क

डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि जो अपराधी फरार हैं या बेल पर बाहर आए हुए हैं, सभी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य में अभी थानों की संख्या 1300 के आसपास है। इन सभी में टॉप-10 सह मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची मौजूद है, जो अपडेट होती रहती है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 26 Dec 2024 06:07 AM
share Share
Follow Us on
दो मोस्ट वांटेड अपराधियों की संपत्ति जब्त करें, DGP ने बिहार के थानों को दिया टास्क

बिहार के कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू हो रही है। सभी थानों को कम से कम दो वांछित (मोस्ट वांटेड) अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार कर इस पर कार्रवाई का टास्क सौंपा गया है। इससे संबंधित निर्देश डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों को जारी किया है। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र के वैसे कुख्यात अपराधियों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जिन्होंने अपराध की बदौलत काफी संपत्ति जमा कर ली है। इसका पूरा लेखा-जोखा तैयार कर कार्रवाई करने को कहा गया है। इन अपराधियों ने स्वयं या अपने परिजनों के नाम पर जो भी संपत्ति जमा की है,सभी की जांच कर जब्ती की जाएगी।

डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि जो अपराधी फरार हैं या बेल पर बाहर आए हुए हैं, सभी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य में अभी थानों की संख्या 1300 के आसपास है। इन सभी में टॉप-10 सह मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची मौजूद है, जो अपडेट होती रहती है। जिला स्तर पर क्राइम बैठकों में भी बड़े अपराधियों की सूची अपडेट होती है। डीजीपी के निर्देश में इस सूची से भी अपराधियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।