Hindi Newsबिहार न्यूज़Deugue Havoc son of LJP leader of Gaya Bihar died of dengue in Delhi preparing for UPSC

Dengue Havoc: आईएएस बने के पहले छोड़ के चल गेलो, लोजपा नेता के बेटे की दिल्ली में डेंगू से मौत

लोजपा नेता कमलेश शर्मा का बड़ा पुत्र प्रियांशु भारद्वाज दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। डेंगू बीमारी से दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Dengue Havoc: आईएएस बने के पहले छोड़ के चल गेलो, लोजपा नेता के बेटे की दिल्ली में डेंगू से मौत
Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, गयाSat, 5 Oct 2024 10:50 AM
share Share

Dengue Havoc: भगिनवा अब कईसे आईएएस बनतो, आईएएस न बनलो, हमनी के छोड़ के चल गेलो ए मामू, इतना कहकर लोजपा नेता कमलेश शर्मा बड़े पुत्र के गम में अपने मामा के गले में लिपट कर फफक कर रो पड़े। एक बार बाबू से मिला द, चेहरवा देखवई, पिता की ये आवाज से लोगों की आंखों से आंसू छलक गए। वहीं बुजुर्ग दादी प्रखंड प्रमुख मणि देवी व मां बबिता देवी की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। बिहार के लोजपा नेता कमलेश शर्मा के बेटे की दिल्ली में डेंगू से मौत हो गई है।

इस कद्रन से वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। बता दें कि लोजपा नेता कमलेश शर्मा का बड़ा पुत्र प्रियांशु भारद्वाज दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। डेंगू बीमारी से दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। नाती का शव देखकर नाना मूर्छित हो गए। शुक्रवार की सुबह से प्रियांशु के शव आने के इंतजार में गया शहर के एपी कॉलनी स्थित कमलेश शर्मा के आवास पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुटी रही। जैसे ही एम्बुलेंस से शव घर पर पहुंचा लोगों की भीड़ जुट गयी। लोजपा नेता कमलेश शर्मा का बड़ा बेटा प्रियांशु भारद्वाज भले ही अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उसे जानने वाले उसकी स्वभाव के कायल थे।

ये भी पढ़ें:पटना में डेंगू के 86 नए मरीज मिले, इस इलाके में सबसे ज्यादा प्रकोप

सांत्वना देने वाला का लगा तांता

प्रियांशु का शव पहुंचते ही पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, पूर्व विधायक शिवबचन यादव, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, अरबिंद सिंह,शोभा सिन्हा, कांग्रेस नेता सुमंत कुमार,रामप्रमोद सिंह के अलावा मो.कबीर, डॉ.नदीम अख्तर सहित कोंच व टिकारी क्षेत्र के काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व लोग पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाने में जुटे रहे।

बिहार में भी इन दिनों डेंगू तेजी से फैल रहा है। सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिल रहे हैं। पटना जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में पटना जिले में डेंगू के 86 नए मरीज मिले हैं। पाटलीपुत्र अंचल में सबसे अधिक 25 डेंगू पीड़ित मरीज मिले हैं। इसके अलावा बांकीपुर अंचल में 16, कंकड़बाग में 13, नूतन राजधानी अंचल में 14, अजीमाबाद में छह, दानापुर, फुलवारीशरीफ और पटना सिटी में दो-दो नए मरीज मिले हैं। पटना में शुक्रवार तक कुल डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1784 पहुंच गई है। अन्य जिलों मे भी डेंगू के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को अलर्ट कर दिया है। सभी जिलों में स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें