Hindi NewsBihar Newsdengue cases increased in patna kankarbagh postal park boaring road and many areas are hotspot
पटना में अब डेंगू का डंक, 150 से ज्यादा मरीज मिले; यह इलाके बन गए हॉटस्पॉट

पटना में अब डेंगू का डंक, 150 से ज्यादा मरीज मिले; यह इलाके बन गए हॉटस्पॉट

संक्षेप: इनमें अधिकतर वही मोहल्ले हैं, जो पिछले वर्ष भी डेंगू से प्रभावित रहे थे। पटना के अस्पतालों में डेंगू और डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीज अब लगातार पहुंचने लगे हैं। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, पटना एम्स, एनएमसीएच में डेंगू के कई मरीज अब तक मिल चुके हैं। आईजीआईएमएस में चार मरीज भर्ती हैं।

Thu, 21 Aug 2025 07:57 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटना
share Share
Follow Us on

पटना में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को इस साल एक दिन में सर्वाधिक 15 पीड़ित मिले। वहीं पिछले 48 घंटे में कुल 28 पीड़ित मिले। वहीं अगस्त के 20 दिनों में कुल 86 पीड़ित मिले। वहीं जनवरी से अब तक 150 से ज्यादा मरीज मिले चुके हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार, डेंगू का सर्वाधिक प्रकोप जलजमाव से ग्रसित इलाके में ही है। इनमें कंकड़बाग, पोस्टल पार्क, योगीपुर, जक्कनपुर, जगनपुरा, पटना सिटी, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, दीघा, गोला रोड, रूपसपुर, फुलवारीशरीफ, दानापुर आदि मोहल्ले अभी से हॉटस्पॉट बन गए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इनमें अधिकतर वही मोहल्ले हैं, जो पिछले वर्ष भी डेंगू से प्रभावित रहे थे। पटना के अस्पतालों में डेंगू और डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीज अब लगातार पहुंचने लगे हैं। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, पटना एम्स, एनएमसीएच में डेंगू के कई मरीज अब तक मिल चुके हैं। आईजीआईएमएस में चार मरीज भर्ती हैं। पारस, मेदांता, रूबन, मेडिवर्सल जैसे निजी अस्पतालों के ओपीडी में भी आए कुछ मरीजों में डेंगू मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार में भारी बारिश से बच कर रहें, पटना समेत इन 7 जिलों में अलर्ट; वज्रपात भी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

टीम नहीं पहुंचे तो सूचना दें

लॉगबुक में उपस्थित आमजनों के नंबर पर रैंडम कॉल कर छिड़काव संबंधित जानकारियां भी ली जा रही हैं। बावजूद इसके नगर निगम क्षेत्र के किसी मोहल्ले में किसी का घर छूट रहा हो या एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं हुआ है तो फॉगिंग एवं एंटी लार्वा से संबंधित शिकायतों एवं सुझाव के लिए आमजन 155304 नंबर पर फोन कर सकते हैं। नगर निगम ने आम लोगों से अपील की है कि वह गमलों, कूलर, एसी आदि में पानी एकत्रित नहीं होने दें। नगर निगम कर्मियों को सहयोग करें एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करवाएं।

डेंगू के और फैलने की आशंका जता रहे चिकित्सक

इस बार लगातार होने वाली मानसूनी बारिश और जगह-जगह जलजमाव को देखते हुए कई वरीय चिकित्सक इस बार डेंगू का प्रकोप ज्यादा फैलने की आशंका जता रहे हैं। पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ. राजन कुमार, एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय कुमार सिन्हा, पारस के डॉ. प्रकाश सिन्हा ने बताया कि पटना के बड़े इलाके में इस बार जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इससे मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:5 जयचंदों में से एक बिहार छोड़कर भागने वाला है..,, तेज प्रताप ने क्या संदेश लिखा
ये भी पढ़ें:बैलवा हमको संगठन से बाहर करवाया..; तेज प्रताप का RJD विधायक भाई वीरेंद्र पर हमला
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Result 2025, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।