Hindi NewsBihar NewsDeath avenged with death Son murdered in front of father in Nalanda miscreants fired 7 bullets
मौत का बदला मौत! नालंदा में पिता के सामने बेटे की हत्या, बदमाशों ने 7 गोलियां मारीं

मौत का बदला मौत! नालंदा में पिता के सामने बेटे की हत्या, बदमाशों ने 7 गोलियां मारीं

संक्षेप: बिहार के नालंदा में हत्या का बदला लेने के लिए पिता के सामने बेटे की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने सात गोली मारीं। बताया जा रहा है कि जुलाई में किशोरी यादव की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उस हत्याकांड में शिशुपाल का नाम आया था। जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई।

Sun, 31 Aug 2025 07:44 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, सरमेरा/नालंदा
share Share
Follow Us on

बिहार के नालंदा जिले में एक महीने पूर्व हुई हत्या के प्रतिशोध में चुहड़चक गांव के मोड़ के पास रविवार की अहले सुबह अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान चुहड़चक निवासी बृजनंदन यादव के पुत्र शिशुपाल कुमार उर्फ कारू के रूप में की गयी। घटना के बाद गांव के दो गुटों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियातन पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मृतक के पिता ने बताया कि शिशुपाल उनके साथ खेत में भिंडी तोड़ रहा था। इसी दौरान दो बाइक से पांच अपराधी पहुंचे। उनमें से दो ने उन्हें पकड़ लिया और दो अपराधियों ने बेटे को निशाना बनाकर सात गोलियां चलाईं और भाग निकले। बताया जाता है कि बीते 12 और 13 जुलाई की रात चुहड़चक गांव में किशोरी यादव की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उस हत्याकांड शिशुपाल का नाम आया था। आशंका जाहिर की जा रही है कि उसी घटना का बदला लेने के उद्देश्य से शिशुपाल की हत्या की गयी।

ये भी पढ़ें:बेटी के सामने मां को मार डाला; घर में घुसकर मारी गोली, जमीन विवाद में मर्डर
ये भी पढ़ें:सीवान में ऑपरेशन लंगड़ा, वांटेड धर्मेंद्र का हाफ एनकाउंटर; पुलिस पर चलाई थी गोली
ये भी पढ़ें:मर्डर केस में मां और 2 बेटे को उम्र कैद, जमीन विवाद में बुजुर्ग को मार दिया था
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

सदर डीएसपी-वन नुरुल हक ने बताया कि घटनास्थल से कई खोखे मिले हैं। एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।