Hindi NewsBihar Newsdead people name in voter list voters facing problem in patna
कहीं मृतकों के नाम दिखे तो कहीं पति का नाम ही गायब, पटना में वोटर लिस्ट देख मतदाता हैरान

कहीं मृतकों के नाम दिखे तो कहीं पति का नाम ही गायब, पटना में वोटर लिस्ट देख मतदाता हैरान

संक्षेप: पत्नी का नाम सूची में है, लेकिन उनका नाम नहीं है। ऑनलाइन सर्च करने पर जानकारी दी जा रही है कि आपका नाम ड्राफ्ट रोल में नहींरू है। कृपया बीएलओ से संपर्क करें। जब उन्होंने बीएलओ से संपर्क किया तो उनका कहना है कि अपने बूथ पर वे नहीं मिले। इसीलिए परेशानी बढ़ गई है।

Sun, 3 Aug 2025 05:47 AMहिन्दुस्तान टीम प्रधान संवाददाता, पटना
share Share
Follow Us on

पटना जिले में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। शनिवार से मतदाता सूची में नाम देखने के लिए लोगों को कहा गया है और उसी के आधार पर लोग दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। पहले दिन शनिवार को कई जगहों पर सूची में नाम नहीं देख लोग हैरान रहे, जबकि मतदाताओं का कहना था कि उन्होंने संबंधित बीएलओ को फॉर्म भरकर दे दिया था। कहीं पति का सूची में नाम नहीं है, तो कहीं मृत लोगों का नाम देख लोग परेशान हैं। हालाकि अगले एक माह तक इन समस्याओं का मतदान केंद्रों पर ही समाधान किया जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पहले दिन पटना जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर परिषद और नगर पंचायत कार्यालय पर दावा और आपत्ति के आवेदन लेने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। पहले दिन लिखित आवेदन देने वालों की संख्या नगण्य रही। कैंप में लोगों की भीड़ कम थी, लेकिन जो लोग पहुंच रहे थे वे मौखिक ही जानकारी ले रहे थे। कैंप में पूछताछ कर लोग लौट गए। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से दावा और आपत्ति करने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

ये भी पढ़ें:पटना में बारिश फिर बनेगी मुसीबत, अगले दो दिन कहां होगी भारी बारिश; मौसम का हाल
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

दावा और आपत्ति ले रहे बीएलए

मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बडी है तो आप अपने मतदान केंद्र पर तैनात बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को निर्धारित फॉर्मेट में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बीएलए को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि या स्वयं मतदाता आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। रविवार को भी मतदान केंद्रों पर बीएलओ और बीएलए तैनात रहेंगे, जहां लोग आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अनुमान के अनुसार पटना जिले में एक लाख से अधिक लोगों का दावा और आपत्ति आने की संभावना है।

मतदाताओं की परेशानी

अनिल कुमार उपाध्याय का ईपीक नंबर संख्या जेडजेएस 1194562 है। ये 186 दानापुर विधानसभा के मतदाता हैं। पहले इनका 101 केंद्रीय विद्यालय दानापुर कैंट मतदान केंद्र पर नाम था। उनका कहना है कि 01 अगस्त को जारी मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है, जबकि उनकी पत्नी अर्चना उपाध्याय का इसी बूथ पर नाम है। उनका कहना है कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान उन्होंने अपना और पत्नी दोनों का फॉर्म जमा किया था।

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार ने लगा दी शर्त, दरभंगा-जयनगर फोर लेन सड़क का निर्माण लटका

पत्नी का नाम सूची में है, लेकिन उनका नाम नहीं है। ऑनलाइन सर्च करने पर जानकारी दी जा रही है कि आपका नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं है। कृपया बीएलओ से संपर्क करें। जब उन्होंने बीएलओ से संपर्क किया तो उनका कहना है कि अपने बूथ पर वे नहीं मिले। इसीलिए परेशानी बढ़ गई है। उनका यह आरोप है कि सूची में कई ऐसे लोग हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है इसके बावजूद भी सूची में नाम है।

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध

सभी फॉर्म भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार की वेबसाइट,ECINET तथा बीएलओ के पास उपलब्ध है। आप इन फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं या अपने बीएलओ के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में राजनीतिक दलों के AI इस्तेमाल पर सख्ती, गलत यूज करने पर ऐक्शन
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Result 2025, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।