
डायन का आरोप लगा महिला की गोद में मृत बालक को रख घुमाया, मंत्रों का भी जाप; बिहार में खूब तमाशा
संक्षेप: महिला चचेरी सास को डायन बताकर पुत्र को मार देने का आरोप लगाने लगी। ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई तो मृत बालक को जीवित करने का खेल शुरू हुआ। इस दौरान मंत्रों का भी जाप किया गया।
बिहार के शेखपुरा में अंधविश्वास का भयानक खेल देखने को मिला है। यहां एक मृत बालक को जीवित करने के लिए सदर प्रखंड के मुबारकपुर गांव में एक अजीबोगरीब तमाशा किया गया। बालक की मां ने अपनी चचेरी सास पर डायन का अरोप लगाया तथा पुत्र की मौत के लिए उसे जिम्मेवार ठहराया। इतना ही नहीं चचेरी सास की गोद में मृत बालक को रखकर जीवित करने के लिए उसे गांव में घुमाया। करीब तीन घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी जब बालक जीवित नहीं हुआ तो थक-हारकर परिजनों ने शव को दफन कर दिया। हालांकि, इस पूरे प्रकरण से पुलिस अनभिज्ञ रही।

मेहुंस के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि इस संबंध में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विज्ञान के इस युग में अंधवश्विास के इस मामले की चर्चा खूब हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वीणा देवी का दो साल का पुत्र अचानक से गली में खेलने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
महिला चचेरी सास को डायन बताकर पुत्र को मार देने का आरोप लगाने लगी। ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई तो मृत बालक को जीवित करने का खेल शुरू हुआ। इस दौरान मंत्रों का भी जाप किया गया। करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद भी जब बालक जीवित नहीं हुआ तो गांव के कब्रिस्तान में शव को दफन कर दिया गया। बताया जाता है कि चचेरी सास और पतोहू में एक दिन पहले विवाद हुआ था। इसी विवाद के कारण चचेरी सास को डायन बताया जा रहा था।





