पटना के होटल में मिला प्रोफेसर का शव, जमीन सर्वे के लिए दिल्ली से दरभंगा आए थे, CCTV खंगाल रही पुलिस
पटना के होटल में दिल्ली के प्रोफेसर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रो. वाचस्पति मिश्रा जमीन सर्वे के लिए दरभंगा आए थे। और फिर पटना के होटल में रुके थे। लेकिन अगले दिन उनका शव कमरे में मिला। और रूम अंदर से बंद था। प्रोफेसर की पत्नी और बेटी झारखंड के धनबाद में रहती हैं।
राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक होटल के कमरे में एक प्रोफेसर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। वह दिल्ली के एक कॉलेज में बॉटनी के गेस्ट लेक्चरर (अतिथि शिक्षक) थे। वह कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित होटल में वह बुधवार रात से रुके थे। शुक्रवार सुबह पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए शव को पीएमसीएच भेजा गया है। हालांकि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सहरसा जिले के परवहा के मूल निवासी प्रो. वाचस्पति मिश्रा दिल्ली के एक कॉलेज में अतिथि शिक्षक थे। उनका परिवार झारखंड के धनबाद स्थित हीरापुर थाने के त्रिमूर्ति मंदिर के पास विनोद नगर में रहता है। वह दिल्ली से पहले दरभंगा आए। इसके बाद बुधवार देर रात वह पटना आए और स्टेशन रोड स्थित मारवाड़ी आवास गृह के कमरा संख्या-77 में ठहरे। गुरुवार को कहीं आए-गए नहीं और पूरे दिन कमरा अंदर से बंद था।
शुक्रवार सुबह होटल कर्मी कमरे की सफाई के लिए पहुंचे। गेट खोलने के लिए उन्होंने आवाज दी, लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आयी। कमरे से बदबू भी आ रही थी। होटल कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। थानेदार दलबल के साथ वहां पहुंचा। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ गया। कमरे के अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए। वाचस्पति मिश्रा पेट के बल फर्श पर गिरे हुए थे। शरीर काला पड़ गया था।
थानेदार राजन कुमार ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कमरे का गेट अंदर से बंद था। मामले की जांच की जा रही है। उनके सगे संबंधियों को मोबाइल पर घटना की सूचना दे दी गई है।
होटल के कमरे में शव मिलने की सूचना पर एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची। उनके बैग से कई प्रकार की दवाएं मिली हैं। पुलिस को आशंका है कि हार्ट अटैक से मौत हुई होगी। अन्य बिन्दुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। थानेदार ने बताया कि जमीन सर्वे कराने के लिए वह दिल्ली से आए थे। दरभंगा के रहने वाले एक करीबी चिकित्सक से मिलने भी गए थे। वापस आकर इस होटल में ठहरे। यहां महीने में एक बार जरूर आकर रुकते थे। धनबाद में उनकी पत्नी और बेटी रहती है। धनबाद पुलिस से संपर्क कर इसकी सूचना दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।