Hindi Newsबिहार न्यूज़Daughter in law life time sentence for murder of mother in law and sister in law for illegal sexual relation

बहू प्रेमी संग बना रही थी अवैध संबंध, सास-ननद ने देख लिया तो दोनों को मार डाला, उम्रकैद की सजा

घटना पांच साल पहले की है। बहू अपने घर में प्रेमी के संग हमबिस्तर थी। सास और ननद ने उसे ऐसा करते देख लिया। अपने पाप को छिपाने के लिए उसने दोनों को मार डाला

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सासारामWed, 7 Aug 2024 04:07 PM
share Share

बिहार के सासाराम में एक हत्यारी बहू ने अपनी सास और ननद को मौत के घाट उतार दिया। कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है। हत्या की दोषी बहू पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। घटना पांच साल पहले की है। कोर्ट के फैसले की जिले भर में चर्चा हो रही है। प्रेमी संग मिलकर दोनों को उसने मौत के घाट उतार दिया था।

नाजायज संबंध बनाते देखने पर सास व ननद की पांच साल पूर्व हत्या करने के जुर्म में अपर जिला जज चार अनिल कुमार की अदालत ने बहू नौहट्टा थाना क्षेत्र के चौखड़ा निवासी संतोषी देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना जमा नहीं करने पर अभियुक्त को छह माह की अतिरिक्त कारावास की सजा होगी। मामले की प्राथमिकी नौहट्टा थाना क्षेत्र के चौखड़ा पहाड़ी निवासी मृतका रेशमा देवी के पति नरेश बिन्द उर्फ साधु बिन्द ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़े:अवैध संबंध में हत्या, 20 दिन बाद कुएं से मिली लाश

फर्दबयान में नरेश का कहना था कि 17 मई 2019 की रात पत्नी और पुत्री घर के बाहर सो रही थी। घर पर मैं नहीं था। सुबह में आया तो बहू ने बताया कि दोनों मां-बेटी बकरी और गाय को देखने के लिए घर से बाहर सो रही थी। मैं सुबह में जागी और घर से बाहर आई तो दोनों मृत अवस्था में खाट पर पड़े थे। बताया कि जमीन विवाद के चलते हत्या की गई है।

इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया था। परंतु पुलिस ने जांच शुरू कि तो पता चला कि घटना की रात अभियुक्त एक लड़के के साथ गलत संबंध बना रही थी। तभी सास मृतका रेशमा देवी की नींद खुल गई और उसे ऐसा करते हुए देख ली। इसपर अभियुक्त ने उस लड़के के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी। जब ननद जगी तो उसकीभीहत्याकरदी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें