युवाओं को सजग और सक्रिय रहने की जरूरत: ललित
दरभंगा। पूर्व मंत्री सह दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित यादव के अललपट्टी स्थित आवास...

दरभंगा। पूर्व मंत्री सह दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित यादव के अललपट्टी स्थित आवास पर राजद युवा महानगर जिलाध्यक्ष राकेश नायक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया। शुरुआत में पूर्व मंत्री ललित यादव ने कार्यकर्ताओं से कुशल-क्षेम पूछा। साथ ही संगठन की मजबूती और युवाओं की भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि देश के भविष्य का निर्माण युवाओं के कंधों पर निर्भर है। ऐसे में युवा कार्यकर्ताओं को सजग और सक्रिय रहने की जरूरत है। किसानों और मजदूरों को संगठन से जोड़ने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वे हमारे समाज की रीढ़ हैं। उनकी समस्याओं को समझना और उनके हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संगठन को ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी, ताकि किसानों व मजदूरों को उनका हक दिलाया जा सके।
श्री यादव ने कहा कि संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठित रहकर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया। वहीं, जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता व मार्गदर्शन भी जरूरी है। उन्होंने सबों से संगठन को अधिक सशक्त बनाने के लिए संकल्पित रहने की अपील भी की। बैठक में जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राय, कमल सेठ, सुनीति रंजन दास, गंगाराम गोप, बदरे आलम बदर, पूर्व मेयर मिट्ठू खेड़िया, डॉ. संतोष गोस्वामी, अकबर अली, रवि रंजन राम, रंजीत, महताब सिद्दीकी, कृष्ण सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।