ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगासिंहवाड़ा में सड़क की सफाई में जुटे युवा

सिंहवाड़ा में सड़क की सफाई में जुटे युवा

छठ घाट की सफाई के बाद उत्साहित युवकों ने छठ घाट तक जाने वाली सड़कों की सफाई शुरू कर दी है। छठ घाट के आसपास की सड़क की ढलाई को पानी से भी साफ कर श्रद्धालु चकाचक करने में लगे हैं ताकि दंड प्रणाम करने वाले...

सिंहवाड़ा में सड़क की सफाई में जुटे युवा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 18 Nov 2023 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंहवाड़ा। कलिगांव, सनहपुर, भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, हरपुर, बनौली आदि गांवों में छठ घाट की सफाई के बाद उत्साहित युवकों ने छठ घाट तक जाने वाली सड़कों की सफाई शुरू कर दी है। छठ घाट के आसपास की सड़क की ढलाई को पानी से भी साफ कर श्रद्धालु चकाचक करने में लगे हैं ताकि दंड प्रणाम करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो। लोक आस्था के महान पर्व छठ की तैयारी में युवकों का उत्साह चरम पर है। मनिकौली पंचायत में युवक अलग-अलग टोली बनाकर विभिन्न छठ घाटों तक जाने वाली सड़कों की सफाई में अलसुबह से लग गए। झाड़ू, बेलचा, कुदाल, टोकरी लेकर युवकों की टोली सड़कों पर पहुंच गई। उत्साहित युवक छठी माई एवं सूर्य देव के जयकारे लगा रहे थे। मनिकौली में सुरेंद्र राम के नेतृत्व में छठ घाट जाने वाली सड़क की सफाई के लिए निकले राम दुखारन प्रसाद, शिवकुमार चौपाल, सुशील मल्लिक, दिलीप महतो, नारायण मल्लिक, कन्हाई कुमार आदि ने बताया कि आदिकाल से ही छठ पर्व स्वच्छता का प्रतीक रहा है। नदी तालाब से लेकर घर तक की सड़क साफ करने की परंपरा पूर्वजों के समय से रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें