प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने रविवार को भगवानदास मोहल्ले के जेपी चौक से कई प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि मोहन महतो के पुत्र मानिक कुमार के घर से एक 100 एमएल की 49 बोतल...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 21 Oct 2019 05:33 PM

नगर थाने की पुलिस ने रविवार को भगवानदास मोहल्ले के जेपी चौक से कई प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि मोहन महतो के पुत्र मानिक कुमार के घर से एक 100 एमएल की 49 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गयी है। साथ ही मानिक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। दवा की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार रंजन को सूचना दी गई। उन्होंने जांच के क्रम में पाया कि यह दवा प्रतिबंधित है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।