विश्वस्तरीय स्टेशन का नए साल में शुरू होगा काम
दरभंगा जंक्शन का निर्माण कार्य नए साल में शुरू होगा। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि खरमास के बाद काम शुरू होगा। यह स्टेशन मिथिला क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं देगा, जिसमें एयरपोर्ट जैसी सेवाएं और...

दरभंगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से घोषित विश्व स्तरीय दरभंगा जंक्शन का निर्माण कार्य नए साल में शुरू हो जाएगा। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि खरमास के बाद इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा। पांच साल बाद इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने पर खासकर मिथिला क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। छह मंजिली भव्य इमारत में एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय संचालित होंगे। सर्कुलेटिंग एरिया और फुट ओवरब्रिज का भी विस्तार किया जाएगा। सभी प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। विश्व स्तरीय स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दूरगामी ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रा करना अपेक्षाकृत सुगम होगा। इन सब कामों के लिए दरभंगा जंक्शन पर रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडी) की टीम पहुंच चुकी है। इसके अधिकारियों एवं कर्मियों की ओर से विश्व स्तरीय मॉडल स्टेशन के निर्माण कार्य के शुभारंभ की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। स्टेशन के विकास कार्यों में पूर्वी भाग में विशेष रूप से प्लेटफॉर्म, प्रवेश द्वार, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि का निर्माण भी शामिल है। दरभंगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने कहा कि विश्व स्तरीय दरभंगा जंक्शन बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी। इससे यात्रियों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी होगी। पूरे मिथिला क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। लक्ष्मीसागर के बबलू झा ने कहा कि विश्व स्तरीय दरभंगा जंक्शन की घोषणा स्वागत योग्य है। लेकिन दरभंगा व मिथिला के लोगों को दरभंगा जंक्शन से एक राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन तथा वैष्णो देवी एवं अजमेर के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेन की अपेक्षा है। इसके अलावा दरभंगा से कुशेश्वरस्थान के लिए भी सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है। वहीं, दरभंगा-सहरसा रेल मार्ग पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग बढ़ती जा रही है। दरभंगा जंक्शन के आरक्षण टिकट केंद्र पर काउंटर बढ़ाने की मांग तथा पार्किंग को व्यवस्थित करने की दिशा में भी यात्रियों की अपेक्षा है। विश्व स्तरीय दरभंगा जंक्शन बनने से उम्मीद है कि लोगों की यह मांग पूरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।