ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगामजदूरों ने रोका काम, बाद में माने

मजदूरों ने रोका काम, बाद में माने

कम मजदूरी देने को लेकर गुरुवार को लहेरियासराय एसएफसी गोदाम पर काम कर रहे मजदूरों ने अनाज उठाना बंद कर दिया। मजदूर दामोदर पासवान, पवन पासवान, उमेश राम, फुरदा पासवान, धनराजी यादव, दिलीप पासवान,...

मजदूरों ने रोका काम, बाद में माने
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 08 May 2020 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

कम मजदूरी देने को लेकर गुरुवार को लहेरियासराय एसएफसी गोदाम पर काम कर रहे मजदूरों ने अनाज उठाना बंद कर दिया। मजदूर दामोदर पासवान, पवन पासवान, उमेश राम, फुरदा पासवान, धनराजी यादव, दिलीप पासवान, अर्जुन पासवान, जीवछ पासवान, काली चरण पासवान, राम बाबू राम, पवन दास आदि के मुताबिक सरकार द्वारा निर्धारित दर पर अनाज उठाव की मजदूरी नहीं मिलती है।

मजदूरोंं का कहना है कि सरकारी रेट 6.94 रुपये प्रति क्विंटल लोडिंग व अनलोडिंग का है। इस दर से हम लोगों को मजदूरी मिलनी चाहिए, लेकिन संवेदक इस रेट को देने से मना कर रहा है। इधर, संवेदक शिवनंदन सिंह ने कागजात दिखाए हुए बताया कि मजदूरों के अप्रैल तक का भुगतान हो चुका है। सरकार की ओर से जो फ्री अनाज मिला है उसका भी भुगतान नहीं हुआ है। वह भी एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। वहीं, गोदाम प्रबंधक शमी अहमद ने बताया कि संवेदक व मजदूरों के बीच समझौता हो चुका है। वे लोग शुक्रवार से काम करेंगे। इधर, एसएफसी के जिला प्रबंधक अभिनय भास्कर नेे बताया कि जो रेट मजदूर बता रहे हैं वह मेन ट्रांसपोर्टर का रेट है। यह एसएफसी का रेट नहीं है। इस बात का संशय मजदूरोंं बीच बना हुआ है। इसी को लेकर उन्होंने काम बंद किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें