ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा मनीगाछी के जगरनाथपुर में पसरा मातम

मनीगाछी के जगरनाथपुर में पसरा मातम

मनीगाछी। मधुबनी जिले के अररिया संग्राम ओपी के मौआही के पास एनएच -27 पर रविवार



मनीगाछी के जगरनाथपुर में पसरा मातम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 12 Jul 2022 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मनीगाछी। मधुबनी जिले के अररिया संग्राम ओपी के मौआही के पास एनएच -27 पर रविवार की रात कार पलटने से मनीगाछी प्रखंड की टटुआर पंचायत के जगरनाथपुर निवासी मो. अली हुसैन की पत्नी मुफीदा खातून (50) की मौत हो गयी। सोमवार को यह सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गयी है। मुफीदा अपने पुत्र मो. ऐयूम के साथ बकरीद पर्व के मौके पर घूमने के लिए निर्मली के पास कोसी बराज पर गयी थी। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस यात्रा में मो. ऐयूम, उसकी पत्नी जमीला खातून, पुत्री शहजादी, कुद्दुस व सानियां भी साथ थीं। वहां की यात्रा पूरी कर घर वापसी के दौरान एनएच 27 पर हुए भीषण हादसे में स्थानीय तीन लोगों के अलावा मुफीदा खातून की भी मौत हो गई। बताया जाता है कि कार चालक के साथ साइकिल एवं मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद कार सड़क के नीचे गिर गई जिसमें परिवार के सभी सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। इस दुर्घटना में मुफीदा खातून की मौत हो गई जबकि उसके बेटे मो. ऐयूम व उसकी पत्नी जमीला खातून बुरी तरह घायल हो गई। गाड़ी में सवार शहजादी कुद्दुस एवं सानिया को भी चोटें लगी हैं। घायलों का इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहां वे खतरे से बाहर बताए जाते हैं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे लोग मौके पर पहुंचे। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को लाश सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें