Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWater Crisis and Poor Infrastructure Plague Ward 34 Residents
शहर के वार्ड-34 में पेयजल आपूर्ति व जलजमाव है सबसे बड़ी समस्या

शहर के वार्ड-34 में पेयजल आपूर्ति व जलजमाव है सबसे बड़ी समस्या

संक्षेप: नगर निगम के वार्ड 34 के रहमगंज मोहल्ले में लोग पेयजल और जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। बुडको द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। महिलाएं पानी लाने में परेशान हैं। सड़कें...

Sat, 20 Sep 2025 10:55 AMNewswrap हिन्दुस्तान, दरभंगा
share Share
Follow Us on

नगर निगम के वार्ड नंबर 34 में रहमगंज मोहल्ले के लोगों का जीवन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में गुजर रहा है। संकरी और तंग गलियों वाला यह इलाका नगर निगम और बुडको के पदाधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही का दंश झेलने को मजबूर है। यहां सबसे बड़ी समस्या पेयजल आपूर्ति का अभाव और जलजमाव की है। लोगों का कहना है कि बुडको ने पानी की पाइपलाइन बिछाने के नाम पर जगह–जगह सड़कें खोद डालीं, लेकिन न तो अब तक पानी की आपूर्ति हो रही है और न ही सड़कों में किए गए गड्ढे भरे गए। पेयजल संकट से महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मोहल्ला निवासी प्रमिला देवी, पानो देवी, कृष्ण कुमार महतो, लक्ष्मण प्रसाद आदि ने कहा कि यहां पेयजल आपूर्ति के अभाव में महिलाओं को दैनिक जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार मोहल्ले से दूर जाकर पानी लाना पड़ता है, जिससे घर के दूसरे काम प्रभावित होते हैं। उन्होंने नगर निगम और बुडको से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू की जाए, ताकि इस लंबे संकट से राहत मिल सके। वहीं दूसरी तरफ जर्जर सड़कें और जगह–जगह गड्ढे भी लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। मोहल्ले की गलियां और सड़कें पहले से ही खराब थीं। पाइपलाइन डालने के लिए बार–बार सड़क खोदे जाने से स्थिति और बिगड़ गई। अब जगह–जगह बने गड्ढों के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बरसात के समय इन गड्ढों में पानी भर जाने से हादसों का डर हमेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बुडको ने सड़कें तोड़कर अपनी जिम्मेदारी पूरी मान ली, लेकिन उनकी मरम्मत का कोई इंतजाम नहीं किया गया। मोहल्ले में हल्की बारिश में ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मोहल्ले में जलनिकासी की व्यवस्था भी पूरी तरह चरमराई हुई है। यहां वर्षों पहले बनाए गए नाले या तो टूट चुके हैं या फिर पूरी तरह जाम हैं। बरसात के दिनों में हल्की बारिश के बाद ही सड़कें और गलियां पानी से भर जाती हैं। लोगों का कहना है कि अगर नगर निगम समय–समय पर मशीन से नालों की सफाई कराता तो इतनी बड़ी समस्या खड़ी नहीं होती। अब हालत यह है कि जाम नाले बदबू फैला रहे हैं और जगह–जगह टूटने लगे हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वार्ड की पार्षद कई बार नगर निगम की बैठकों में इस समस्या को उठाती हैं, लेकिन महज चर्चा तक ही मामला सिमट जाता है। कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। लोग सवाल करते हैं कि आखिर कब तक उन्हें इसी हालात में जीना पड़ेगा। मोहल्ले के लोगों की परेशानियां केवल पानी और नालों तक सीमित नहीं हैं। राशन वितरण में भी अनियमितता बरती जा रही है। कई लोगों का आरोप है कि उन्हें हर महीने राशन नहीं मिलता। कई परिवारों के राशन कार्ड से नाम हटा दिए गए हैं, जिससे अब वे राशन पाने से वंचित हैं। गरीब परिवारों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कई बार आवेदन और शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या की सुनवाई नहीं हो रही। इन तमाम समस्याओं के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

-बोले जिम्मेदार-

वार्ड के बड़े हिस्से में अब तक बुडको की ओर से पाइप बिछाने का काम पूरा नहीं हो सका है। इस वजह से कई मोहल्लों में पीने के पानी की किल्लत लोगों को हो रही है। समस्या निदान के लिए मैं अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रही हूं। मेयर और नगर आयुक्त दोनों ने बुडको के पदाधिकारियों से बात की है। जल्द ही पाइप बिछाने का कार्य पूरा कराने का आश्वासन मिला है। रही बात नाला साफ कराने की तो उसमें जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

-पूनम देवी, मुखिया, वार्ड 34 पार्षद

शहर के वार्ड 34 में जलजमाव होने पर दमकल भेजकर जलनिकासी करायी जाती है। पीने के पानी के लिए टैंकर भेजे जाते हैं।

- रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर