ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाशराब तस्करी की सूचना नहीं देने पर चौकीदार सस्पेंड

शराब तस्करी की सूचना नहीं देने पर चौकीदार सस्पेंड

शराब तस्करी की सूचना नहीं देने पर एसएसपी बाबू राम ने बहेड़ा थाने के चौकीदार रत्नेश्वर पासवान को निलंबित कर दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। इस अवधि में...

शराब तस्करी की सूचना नहीं देने पर चौकीदार सस्पेंड
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 02 Oct 2020 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब तस्करी की सूचना नहीं देने पर एसएसपी बाबू राम ने बहेड़ा थाने के चौकीदार रत्नेश्वर पासवान को निलंबित कर दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। इस अवधि में उनका मुख्यालय बहेड़ा थाना होगा। इस संबंध में एसएसपी बाबू राम ने बताया कि बेनीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि बहेड़ा थाना अंतर्गत जौघट्टा जयंतीपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब का तस्करी की जा रही है। इसकी जानकारी बहेड़ा थाने में पदस्थापित चौकीदार रत्नेश्वर पासवान को है परंतु उनके द्वारा शराब तस्करों से कमीशन लिया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए बहेड़ा के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थानाध्यक्ष को भेजा गया। कई घरों में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में बाबू साहेब सहनी, रामानंद सहनी व नरेश सहनी के घर से दो कार्टन शराब जब्त की गई। चौकीदार रत्नेश्वर पासवान जौघट्टा एवं आसपास के गांवों को देखते हैं। इनके द्वारा शराब तस्करों के संबंध में सूचना नहीं दी जा रही थी। पूर्व में एक प्रपत्र के माध्यम से सभी चौकीदारों से सूचना मांगी गयी थी परंतु रत्नेश्वर पासवान द्वारा प्रपत्र में शराब विक्रेताओं के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। इससे स्पष्ट होता है कि चौकीदार रत्नेश्वर पासवान की मिलीभगत से शराब की तस्करी हो रही थी। इससे इनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता कर्तव्यहीनता एवं शराब तस्करों से मिलीभगत की बात सामने आती है। बेनीपुर एसडीपीओ द्वारा लापरवाही के लिए अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें