ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाट्रॉली से पहुंचा था मरीज?

ट्रॉली से पहुंचा था मरीज?

मेडिसिन विभाग में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को क्या आपातकालीन विभाग से ट्रॉली से भेजा गया था। अगर उसे ट्रॉली से भेजा गया था तो यह भी खतरे की घंटी है। उसे पहुंचाने के बाद क्या ट्रॉली को सेनेटाइज किया...

ट्रॉली से पहुंचा था मरीज?
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 18 May 2020 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

मेडिसिन विभाग में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को क्या आपातकालीन विभाग से ट्रॉली से भेजा गया था। अगर उसे ट्रॉली से भेजा गया था तो यह भी खतरे की घंटी है। उसे पहुंचाने के बाद क्या ट्रॉली को सेनेटाइज किया गया था? अगर नहीं तो उस ट्रॉली पर कई अन्य मरीजों को भी ढोया गया होगा। वहीं दूसरी ओर मरीज का एक्सरे भी कराया गया था। सवाल है कि एक्सरे के बाद क्या एक्सरे टेबल को सेनेटाइज किया गया था। ये कई सवाल हैं जिनपर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

इधर, कोरोना से जंग जीतकर डीएमसीएच से एक और मरीज रविवार को घर लौट गई। उसे एम्बुलेंस से सिमरी थाना क्षेत्र स्थित उसके घर भेज दिया गया। शुक्र है कि जिले में पांच दिनों में कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें