ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगासुबह सात से शाम छह बजे तक होगा मतदान

सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा मतदान

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सात नवंबर को पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न...

सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा मतदान
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 06 Nov 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सात नवंबर को पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए जोनल दंडाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कई निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि मतदान तिथि के दिन सभी जोनल दंडाधिकारी छह बजे पूर्वाह्न से मतदान समाप्त होने तक अपने क्षेत्र में रहेंगे। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना सहयोग देंगे। यदि किसी जोनल दंडाधिकारी के संबंध में मतदान के दिन क्षेत्र में नहीं रहने की सूचना मिलती है तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को पांच नवंबर को सामग्री प्राप्त कर छह नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर घूम लेने का निर्देश दिया और कहा कि मतदान केंद्र पर की गई व्यवस्था यथा रैंप, पेयजल, प्रकाश एवं उपस्कर की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेंगे। इसके बाद छह नवंबर को सभी सेक्टर पदाधिकारी समाहरणालय से ईवीएम प्राप्त कर लेंगे, उसे देख लेंगे, बैटरी चेक कर लेंगे और छह नवंबर की शाम से अपने मतदान केंद्रों पर रहेंगे और सुनिश्चित कर लेंगे कि सभी मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी पहुंच चुकी है। सात नवंबर को चार बजे भोर से ही अपने मतदान केंद्रों पर घूमना प्रारंभ कर देंगे और देख लेंगे कि मतदान केंद्रों पर ईवीएम ठीक से काम कर रही है या नहीं, यदि कहीं दिक्कत है तो उन्हें क्या करना है, यह बताएंगे। मॉक पोल के दौरान यदि ईवीएम का कोई पार्ट काम नहीं करता है तो केवल उसी पार्ट को बदला जाएगा। लेकिन मतदान शुरू होने के उपरांत यदि वीवीपैट काम नहीं करता है तो केवल वीवीपैट बदला जाएगा। लेकिन यदि बीयू या सीयू खराब होता है तो पूरी ईवीएम यानी बीयू, सीयू तथा वीवीपैट तीनों बदला जाएगा। लेकिन यदि केवल सीयू का बैटरी लो है तो केवल बैटरी को बदला जाएगा और पीठासीन पदाधिकारी से प्रपत्र में यह अंकित करवा लेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर सक्रिय रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखना है। यह भी देखना है कि कहीं मतदाताओं को डराया-धमकाया तो नहीं जा रहा है। बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी अजय कुमार, प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें