ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगापटोरी में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

पटोरी में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

ग्रामीणों ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया, 33 सफल लोगों का अभिनंदन किया।

पटोरी में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 20 Nov 2023 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

हनुमाननगर। पटोरी के ग्रामीणों ने गत वर्ष की भांति सोमवार को गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। स्व. गंगादत्त चौधरी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रो. विरेन्द्र नारायण चौधरी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर के साहित्यकार संषय पंकज मौजूद थे। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समस्तीपुर के उत्पाद अधीक्षक बने शैलेंद्र कुमार चौधरी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सहायक प्रोडक्शन मैनेजर बने विकास चौधरी उर्फ सोनू, इंडियन ऑयल के सिविल इंजीनियर बने शशिरंजन चौधरी उर्फ बाबा जी, सीआइएस एफ के डिप्टी कमांडेंट रवि प्रकाश उर्फ चिन्टू, क्रू कमांडेंट हैदराबाद, रूपेश चौधरी, वरीय प्रबंधक, बिरसा मुंडा हवाईअड्डा, प्रभात कुमार, डॉ. ऋषिक चौधरी, डॉ. साक्षी कुमारी, डॉ. अदिति शेखर, ई. अभिलाषा कुमारी, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट नीलोत्पल श्याम समेत 33 सफल लोगों का अभिनंदन किया गया।

इन सफल लोगों ने गांव के छात्र-छात्राओं को सफलता की संघर्ष गाथा सुनते हुए सफलता प्राप्त करने के टिप्स और हर क्षेत्र में मार्गदर्शन और सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक सीए कृष्ण कुमार चौधरी, दरभंगा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अंबर इमाम हाशमी, अभियंता विनय कुमार चौधरी, अवकाशप्राप्त शिक्षक उमेश प्रसाद चौधरी, नवीन कुमार चौधरी, मुखिया माधुरी कुमारी, सरपंच विभा देवी, कार्यक्रम के संयोजक कन्हैया कुमार, राज्य महिला आयोग की सदस्य रीना कुमारी समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े