ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाशहर में आज से घूमेंगे टीकाकरण एक्सप्रेस

शहर में आज से घूमेंगे टीकाकरण एक्सप्रेस

दरभंगा | समाहरणालय अवस्थित आम्बेडकर सभागार में गुरुवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की...

शहर में आज से घूमेंगे टीकाकरण एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 03 Jun 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा | समाहरणालय अवस्थित आम्बेडकर सभागार में गुरुवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव के लिए बैठक हुई। इसमें नगर विधायक संजय सरावगी एवं महापौर वैजयंती देवी खेड़िया भी थीं। बैठक में शहरी क्षेत्र में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए चार जून से पांच टीकाकरण एक्सप्रेस चलाने की बात कही गयी। प्रत्येक टीकाकरण एक्सप्रेस में डॉक्टर, एएनएम व वैक्सीनेशन टीम रहेंगे। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए दरभंगा नगर निगम को वार्डवार माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण स्थल के लिए संबंधित वार्ड पार्षद, टैक्स कलेक्टर, शांति समिति के सदस्त को सम्मिलित किया जाए जिनके द्वारा उस क्षेत्रों के लोगों को टीका लेने को जागरूक किया जाएगा। डीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीका लेना अनिवार्य है। जब सभी लोग टीका ले लेंगे तभी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। बैठक में डीडीसी तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक, जनसम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र, डीपीएम (हेल्थ) विशाल कुमार, केयर इंडिया की जिला समन्वयक श्रद्धा झा एवं नगर निगम के पार्षद व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें