उपेंद्र कुशवाहा का किया गया भव्य स्वागत
दरभंगा । जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ‘बिहार यात्रा के तहत गुरुवार...
दरभंगा । जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ‘बिहार यात्रा के तहत गुरुवार को दरभंगा पहुंचे। अपनी इस यात्रा के क्रम में वे जिले में कई स्थानों पर गए। इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। देर शाम में वे पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी के आवास पर पहुंचे। यहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। उपेंद्र कुशवाहा के राजे टॉल प्लाजा पर पहुंचते ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया। वे सकरी- धरौड़ा के रास्ते बहेड़ा पीएचसी पहुंचे। उन्होंने राजवाड़ा समधपुरा में स्व. बंकू सिंह व पघारी पंडासराय में स्व. कपिलदेव महासेठ के यहां कोरोना से मृतक परिवार से भेंट की। आनंदपुर दलित बस्ती में लोगों से मुलाकात कर भूंजा खाया। दिल्ली मोड़ पर उनका अभिनंदन करने वालों में पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, दरभंगा लोस क्षेत्र प्रभारी जितेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष एजाज अख्तर खां ‘रूमी, डॉ. रामप्रवेश पासवान, शंभू नाथ झा, राजीव कुशवाहा, इस्मत जहां, मृदुला राय, डॉ. अशरफ हुसैन, अमन हजारी, हाफिज अबू सहमा, शशिकांत प्रसाद, सरफे आलम, विनोद मिश्र, सुनील कुमार झा, ललिता झा, राजकुमार राय, राजेश कुमार, संजय कुमार झा, डॉ. विनय चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, पप्पू चौधरी, अतहर इमाम बेग, धीरेंद्र चौधरी, अखिलेश कुमार सिंह, सुशील चौधरी, संजीव चौधरी, अहमद रजा बबलू, जागेश्वर महादेव, श्याम रेखा मिस्र, समसाद अली कमर, केदार नाथ झा, अभय कुमार झा,शशिचंद्र पटेल अली हसन अंसारी आदि थे। उधर, बहेड़ी प्रखंड के बिठौली में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का पाग-चादर व फूल-माला से जानकी रमन रॉय व रोहित रॉय ने भव्य स्वागत किया। उपेंद्र कुशवाहा अपने काफिले के साथ जानकी रमन रॉय के बिठौली शंकर लोहार चौक स्थित आवास पर भोजन पर पहुंचे थे। उनके आगमन से ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह दिखा।
