ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाविश्वविद्यालय संघर्ष मोर्चा का मिथिला बंद आज

विश्वविद्यालय संघर्ष मोर्चा का मिथिला बंद आज

दरभंगा। विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा की ओर से विवि में व्याप्त शैक्षणिक, प्रशासनिक अराजकता...

विश्वविद्यालय संघर्ष मोर्चा का मिथिला बंद आज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 13 Dec 2021 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा की ओर से विवि में व्याप्त शैक्षणिक, प्रशासनिक अराजकता एवं कुलपति-कुलसचिव की भ्रष्टाचार को लेकर बर्खास्तगी की मांग के तहत चल रहे आंदोलन के सिलसिले में 15 दिसंबर को मिथिलांचल बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से समर्थन की अपील की गई थी। इस क्रम में सोमवार को सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, सीपीआईएमएल के जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, सीपीएम के जिला सचिव अविनाश ठाकुर उर्फ मंटू, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. अब्दुल सलाम उर्फ मुन्ना खान, महासचिव चुनमुन यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी व राजद जिला अध्यक्ष उमेश राय से समर्थन की अपील फिर की गई है।

अंगिका सह मिथिला लोक पर्व आज से:

दरभंगा। सांस्कृतिक संस्था ‘हुंकार, साहेबपुरकमाल एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संगीत व नाट्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14 और 15 दिसंबर को अंगिका लोकपर्व सह मिथिला लोकपर्व का आयोजन विभाग में होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति द्वारा प्रस्तावित है। दोनों दिन मंजूषा एवं मिथिला चित्रकला का आयोजन होगा। साथ ही लोकगीत व लोक नृत्य की भी प्रस्तुति होगी। इस दौरान और भी कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें