मारपीट की पंचायती में भिड़े दो पक्ष, कई घायल
कमतौल। कमतौल थाना क्षेत्र के खजुरवाड़ा बाजार मारपीट मामले में चल रही पंचायती के...

कमतौल। कमतौल थाना क्षेत्र के खजुरवाड़ा बाजार मारपीट मामले में चल रही पंचायती के दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जमकर रोड़ेबाजी की और परंपरागत हथियारों से घरों पर हमला कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी प्रतिकार किया। इस क्रम में एक पक्ष के राम अवतार सहनी, सिकिलिया देवी, गीता देवी आदि और दूसरे पक्ष से मो. मुश्ताक का पुत्र इम्तियाज जख्मी बताए जा रहे हैं। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार सभी जख्मियों का निजी चिकित्सकों से इलाज कराया गया है। इस घटना से जहांगीर टोला का माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी और जाले थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय पुलिस बल के साथ जहांगीर टोला पहुंचे और मामले को नियंत्रित करने में जुट गए। दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर एसआई किशोर कुणाल भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा नियंत्रक वाहन के साथ जहांगीर टोला पहुंचे। गांव में भारी पुलिस बल और पुलिस की सख्ती देख उपद्रवी शांत हुए। पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। दोनों पक्षों के गणमान्य लोग सामाजिक माहौल को सुदृढ़ करने में लगे हुए थे। सामाजिक स्तर पर इस मामले को निपटाने की कवायद तेज कर दी गई है। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
