बाइक की टंकी व सीट में गांजा ले जा रहे दो धराये
भंगहा पुलिस ने बाइक के टंकी और सीट के नीचे छुपा कर लाए गए 6.3 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों की पहचान झुमका गांव के पन्नालाल साह और पिपरा बिंदा चौक के भिखारी मांझी के रूप में...

मैनाटाड़/इनरवा। बाइक के टंकी और सीट के नीचे छुपा कर ला रहे गांजा के साथ दो तस्करों को भंगहा पुलिस ने बीते शाम संध्या गश्ती के दौरान धर दबोच लिया। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि भंगहा थाने के जसौली गांव के शीतला माई मंदिर के पास दारोगा आशीष कुमार गुरुवार शाम वाहन जांच कर रहे थे। तभी बाइक पर दो व्यक्ति आ रहे थे। वे पुलिस को देख भागना चाहे। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। सघनता से जब बाइक की जांच की गयी तो बाइक के टंकी और सीट के नीचे से गांजा मिला। जिसका वजन छह किलो तीन सौ उनतालीस ग्राम हुआ। तस्कर की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के झुमका गांव केपन्नालाल साह और दूसरे तस्कर की पहचान भंगहा के पिपरा बिंदा चौक निवासी भिखारी मांझी के रूप में की गयी है। वहीं भंगहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद ने बताया कि धराया गांजा तस्कर पन्नालाल साह पुराना गांजा तस्कर है। गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2.52 लाख है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।