ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाइमरजेंसी और ओपीडी में शुरू किया गया इलाज

इमरजेंसी और ओपीडी में शुरू किया गया इलाज

दरभंगा | नगर प्रतिनिधि डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के छठे दिन सोमवार...

इमरजेंसी और ओपीडी में शुरू किया गया इलाज
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 29 Dec 2020 03:18 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा | नगर प्रतिनिधि

डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के छठे दिन सोमवार को इमरजेंसी और ओपीडी में इलाज शुरू हो गया। लेकिन, इससे मरीजों को राहत नहीं मिली। हालांकि ओपीडी का ताला दोपहर करीब एक बजे खुलवाया जा सका। इस वजह से अधिकतर मरीजों को वहां से लौटना पड़ा। इससे पूर्व ओपीडी में ताला जड़ा देख मरीजों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने इमरजेंसी मोड़ पर रोड जाम कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा एक्शन में आ गए। उन्होंने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता को फोन कर जिला प्रशाशन से सहयोग का अनुरोध किया। एसडीओ के निर्देश पर सदर बीडीओ रवि सिन्हा पुलिस बल के साथ डीएमसीएच पहुंचे। बीडीओ के पहुंचने के बाद अधीक्षक ने सूझबूझ से काम लिया। उन्होंने डीएमसीएच जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष से बात कर पीड़ित मानवता की परेशानी को देखते हुए इमरजेंसी और सेंट्रल ओपीडी खोलने की मांग की। अध्यक्ष ने उन्हें कहा कि जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। वे अस्पताल में सीनियर डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करने से रोक नहीं रहे हैं। इसके बाद अधीक्षक डॉ. शर्मा उपाधीक्षक डॉ. बालेश्वर सागर और सदर बीडीओ के साथ पैदल चलकर सेंट्रल ओपीडी पहुंचे। वहां इलाज शुरू करने के बाद इमरजेंसी पहुंचकर वहां भी इलाज शुरू कराया। इसकी पुष्टि करते हुए डीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि दोनों जगहों पर इलाज शुरू हो जाने से मरीजों की परेशानी कम होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें