Tragic Road Accident Claims Life of Young Doctor in Darbhanga युवक का शव पहुंचते ही बिरखौली में कोहराम, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Doctor in Darbhanga

युवक का शव पहुंचते ही बिरखौली में कोहराम

दरभंगा में एनएच 27 पर एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय राकेश कुमार की मौत हो गई। राकेश एक चिकित्सक के क्लिनिक में काम करता था। जैसे ही शव डीएमसीएच पहुंचा, परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उसकी मां और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 28 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
युवक का शव पहुंचते ही बिरखौली में कोहराम

दरभंगा/केवटी, हिटी। एनएच 27 पर सड़क हादसे में मौत के बाद युवक का शव डीएमसीएच पहुंचते ही पोस्टमार्टम हाउस परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। बेंता चौक व हॉस्पिटल रोड से राकेश की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। उन्होंने बताया कि वह एक चिकित्सक के क्लिनिक में काम करता था। वह काफी मिलनसार था। वहीं दूसरी ओर केवटी थाना क्षेत्र के बिरखौली गांव के महेश यादव के पुत्र राकेश कुमार- 30 की सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को हुए मौत की खबर गांव सहित इलाके में आग की तरह फैल गई। गांव में शव पहुंचते हीं कोहराम मच गया। परिजनों पर मानो पहाड़ टूटकर गिर पड़ा हो। माता निर्मला देवी सहित परिजनों का रो-रोककर कर बुरा हाल बना हुआ है। मां यह कह कह कर वेहोश हो रही थी कि ह्लकहां गेले रे हमर छोटका दुलरूआ बेटाह्व। गांव के पहुंचे महिला पुरूष भी माता और परिजनों अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। लोग अपने आंसू पोछते हुए परिजनों को ढाढस बंधा रहे थे। पिता का पांच भाई बहन में सबसे छोटा था। राकेश पिता का कमौआ पूत था और परिवार चलाने में इसका बड़ी भुमिका थी। वह सकरी के एक निजी क्लिनिक में काम कर रहा था और वहीं से घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में वह घटना का शिकार हुआ। बड़े भाई की भी मौत कुछ दिन पहले हो गई थी। घटना को लेकर संपूर्ण गांव मर्माहत है। मृतक शव का गांव के हीं श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मुखाग्नि चाचा राम वृक्ष यादव ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।