Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Incident 7-Year-Old Boy Drowns in Kamla River After Falling from Bridge
कमला नदी में पुल से गिरा बालक, तलाश जारी

कमला नदी में पुल से गिरा बालक, तलाश जारी

संक्षेप: बिरौल में महावीर नगर के पास कमला नदी में पुल से गिरने से 7 वर्षीय बालक रविकांत मुखिया डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन के गोताखोर उसकी तलाश में जुट गए। बालक का कोई पता नहीं चल...

Fri, 19 Sep 2025 04:31 AMNewswrap हिन्दुस्तान, दरभंगा
share Share
Follow Us on

बिरौल। प्रखंड मुख्यालय के पास महावीर नगर से गुजर रही कमला नदी में पुल से गिरने से एक बालक नदी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग एवं अंचल प्रशासन के गोताखोर मौके पर पहुंचे व बालक की तलाश में जुट गए। नदी में गिरा बालक महावीर नगर के ही दिलीप मुखिया का सात वर्षीय पुत्र रविकांत मुखिया है। देर शाम तक बालक बरामद नहीं हो पाया था। पुलिस ने घटनास्थल पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दे दी है। घटना दोपहर करीब तीन बजे की बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाटी -कोठी से सहरसा जाने वाली मुख्य सड़क के पुरानी कोठी पुल पर स्थानीय बच्चे खेल रहे थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसी दौरान रविकांत पुल की रेलिंग से किसी तरह नदी में गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बालक नदी के बहाव में जलकुंभी के अंदर चला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचल प्रशासन एवं पुलिस को दी। सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक की खोजबीन की जा रही है। शाम तक बरामद नहीं होने पर घटनास्थल पर दो चौकीदारों को प्रतिनियुक्त कर वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है। एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर खोजबीन की जाएगी। इधर, इस घटना से बालक के घर में कोहराम मच गया है। पूर्व मुखिया व पड़ोसी फूलो देवी ने बताया कि सात दिन पूर्व बालक के दादा प्रभु मुखिया की मौत हो गयी थी। आज पुत्र के नदी में डूबने की घटना ने सभी को झकझोरकर रख दिया है।