Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Death of 9-Year-Old Boy Due to Electric Shock in Darbhanga
आजमनगर में पंडाल के पास करंट से किशोर की मौत

आजमनगर में पंडाल के पास करंट से किशोर की मौत

संक्षेप: दरभंगा में आजमनगर दुर्गा मंदिर के पास एक किशोर की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम अमरदीप कुमार (9) है, जो दिव्यांग माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर दिए। पुलिस...

Sat, 4 Oct 2025 03:17 AMNewswrap हिन्दुस्तान, दरभंगा
share Share
Follow Us on

दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर दुर्गा मंदिर के पास गत बुधवार की देर शाम बिजली करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान आजमनगर कोईरी टोल निवासी श्याम महतो के पुत्र अमरदीप कुमार (9) के रूप में हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर विवि थाने के एसआई विपिन कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए सड़क जाम समाप्त कराया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गई। बताया जाता है कि किशोर के माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वह माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।