एसएच 56 पर वाहन की चपेट में आने से बच्ची की हुई मौत
कुशेश्वरस्थान के गौड़ा गांव में एक बच्ची की वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। बच्ची अपने दादा को बुलाने सड़क पार कर रही थी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, भुवौल गांव में करंट लगने से एक पांच...

कुशेश्वरस्थान। कुशेश्वरस्थान -बिरौल मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 56 पर थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में गत बुधवर की देर शाम वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया। मृतका उक्त गांव के मो. अनामूल की सात वर्षीया पुत्री अबीरा खातून थी। जानकारी के अनुसार, बच्ची देर शाम सड़क पार कर अपने दादा को खाना खाने के लिए बुलाने जा रही थी। इसी दौरान बेर चौक की ओर से तेज रफ्तार में बिरौल की ओर जा रहे उजले रंग के चार चक्का वाहन ने सड़क पार कर रही बच्ची को रौंद दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्ची का एक हाथ और एक पैर धड़ से अलग हो गया तथा उसका सिर बुरी तरह कुचल गया था।
हादसे में बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। इधर, इस घटना से मृतका के स्वजनों में कोहराम मच गया। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शव के गांव पहुंचने पर स्वजनों ने गांव के ही कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया।
भुवौल में करंट लगने से बालक की मौत
गौड़ाबौराम। किरतपुर अंचल के भुवौल गांव में गुरुवार को करंट लगने से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के सबंध में बताया गया है कि भुवौल गांव निवासी कालेश्वर सदा का पांच वर्षीय पुत्र राजकरण सदा अपने घर के पिछवाड़े में बांस का पत्ता तोड़ने गया था। वहां उसे बिजली के टूटे तार से करंट लग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। भाजपा नेता राजकुमार साह ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।