Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Accident Claims Life of Disabled Electrician in Singhwada

वाहन की ठोकर से शंकरपुर निवासी दिव्यांग बिजली मिस्त्री की मौत

सिंघवाड़ा में एक दिव्यांग बिजली मिस्त्री मो. फैयाज की वाहन की ठोकर से मौत हो गई। फैयाज पावर हाउस पर काम करके लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 31 July 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की ठोकर से शंकरपुर निवासी दिव्यांग बिजली मिस्त्री की मौत

सिंघवाड़ा। लालपुर-तेलिया पोखर पथ पर सिंहवाड़ा पावर हाउस के पास गुरुवार को वाहन की ठोकर से दिव्यांग बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकरपुर निवासी 35 वर्षीय मो. फैयाज के रूप में की गई है। बताया गया है कि बिजली मिस्त्री मो. फैयाज किसी काम से पावर हाउस सिंहवाड़ा गया था। वहां से काम कर वह घर लौट रहा था कि लालपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वेन ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। ठोकर लगते ही बिजली मिस्त्री लहूलुहान होकर सड़क पर अचेत अवस्था में गिर गया।

मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा थाने की पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान गंभीर हालत देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फैयाज की मौत की खबर सुनते ही पत्नी गुड़िया परवीन सहित अन्य परिजन बिलखते हुए डीएमसीएच रवाना हो गए। मृतक का बेटा मो. एहतेशाम चार साल का है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। फैयाज अपने परिवार में अकेला मेहनत-मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन कर रहा था। उसकी मौत से परिवार पर संकट के बाद छा गए हैं। उधर, इस घटना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। फैयाज की पत्नी व अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है। आसपास के लोग उन्हें ढाढ़स बंधा रहे हैं। इस घटना से गांव में भी शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।