ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा आज जगह-जगह बाधित होगी बिजली

आज जगह-जगह बाधित होगी बिजली

दरभंगा। मंगलवार को विद्युत शक्ति उपकेन्द्र डीएमसीएच से निकलने वाले चार नंबर फीडर का...


आज जगह-जगह बाधित होगी बिजली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 12 Jul 2022 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। मंगलवार को विद्युत शक्ति उपकेन्द्र डीएमसीएच से निकलने वाले चार नंबर फीडर का कुछ भार बंगाली टोला से निकलने वाले एमएल एकेडमी फीडर पर दिया जाएगा। इस कारण उक्त फीडर सुबह नौ बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा। प्रभावित क्षेत्र अललपट्टी, बेंता, बंगाली टोला आदि हैं।

दो तस्कर धराए:

दरभंगा। भालपट्टी ओपी की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने नैनाघाट गांव से दो लीटर शराब के साथ विनोद पासवान एवं मालीटोल से दो लीटर शराब के साथ सारो देवी को गिरफ्तार किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें