ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगातीन सदस्यीय दल ने की वार्ड तीन में जांच

तीन सदस्यीय दल ने की वार्ड तीन में जांच

नप क्षेत्र के वार्ड-3 में पीएम आवास देने के नाम पर कथित अवैध राशि वसूलने के मामले की जांच गुरुवार को तीन सदस्यी जांच दल ने शुरू की। डीएम के आदेश पर नप के कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार झा ने नप के...

तीन सदस्यीय दल ने की वार्ड तीन में जांच
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 27 Sep 2019 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

नप क्षेत्र के वार्ड-3 में पीएम आवास देने के नाम पर कथित अवैध राशि वसूलने के मामले की जांच गुरुवार को तीन सदस्यी जांच दल ने शुरू की। डीएम के आदेश पर नप के कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार झा ने नप के अभियंता निशांत सौरव, पर्यवेक्षक मोहन चौधरी एवं नोडल प्रकाशचन्द्र मिश्र तीन सदस्यीय जांच दल को भेजकर मामले की जांच करायी। जांच के दौरान कुछ लाभुक ने अवैध राशि वसूलने की बात जांच अधिकारी से की जबकि कुछ लोग गलत करार दिया। सामाजिक कार्यकर्ता आशिषरंजन दास ने पार्षद पर पीएम आवास दिलाने के नाम पर अवैध राशि वसूलने के विरूद्ध डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की थी। हलांकि वार्ड पार्षद ने आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें