ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगातेरह की नाबालिग की तिगुने उम्र के युवक से करा दी शादी

तेरह की नाबालिग की तिगुने उम्र के युवक से करा दी शादी

एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों से बाल विवाह जैसी समाजिक कुरीतियों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं, दूसरी ओर बच्चों के अपने ही उनसे उनका बचपन छीन रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर के विभूतिपुर का है,...

तेरह की नाबालिग की तिगुने उम्र के युवक से करा दी शादी
Center,MuzaffarpurThu, 01 Jun 2017 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों से बाल विवाह जैसी समाजिक कुरीतियों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं, दूसरी ओर बच्चों के अपने ही उनसे उनका बचपन छीन रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर के विभूतिपुर का है, जहां एक नाबालिक लड़की को उसकी ही मौसेरी बहन ने उससे तिगुने उम्र के लड़के से शादी करा दी। हालांकि लड़की ने हिम्मत दिखा कर समाज के सामने आकर इसका विरोध किया। मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार विभूतिपुर थाने के बोरिया गांव की 13 साल की नाबालिग की तिगुने उम्र के युवक से शादी करा दी गयी। लड़की का आरोप है कि उसकी मौसेरी बहन ने ही दो लाख रुपए लेकर उसकी शादी करवायी। वह सातवीं की छात्रा है। उसने किसी तरह भागकर गांव आने के बाद सरपंच व मुखिया से जान बचाने की गुहार लगायी। सामाजिक संरक्षण में लड़की को रखने के बाद उसके आवेदन को मुखिया व सरपंच ने थाना को अग्रसारित कर दिया है। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि दस वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उसकी मां की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी। नानी के बीमार होने की बात बता उसे ननिहाल सुजानपुर ले जाया गया, जहां 6 फरवरी को जबरन उसकी शादी बेगूसराय के मधुरापुर गांव के टूना सिंह(38) से करा दी गई। ससुराल जाने का दबाव बढ़ाने पर वह ननिहाल से भागकर मार्च में गांव आयी। यहां आकर भी टूना उसे धमकाने लगा तो वह अपनी बड़ी बहन के यहां गंगौली चली गई। वहां भी पहुंच कर टूना ने उसे धमकाया और उसे साथ ले जाने का प्रयास किया। तब वह वहां से भागकर घर आयी। घर पर मां नहीं थी तो गांव के मुखिया और सरपंच के पास जाकर शादी से छुटकारा दिलाने व जान बचाने की गुहार लगायी। सरपंच ने उसके आवेदन को 17 मई को थाने में भेज दिया। वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो दो रोज पहले फिर टूना दारू के नशे में आ धमका और कहने लगा कि तुम्हारी मौसेरी बहन ने जो दो लाख रुपए लिए हैं उसे वापस कर दो तब जान छोड़ेंगे। हल्ला के बीच राकेश कुमार सिंह, रामदयाल सिंह, श्याम कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह ने बीच बचाव किया तो वह भागा। पीड़िता ने बताया कि उसकी मौसेरी बहन ने टूना सिंह से दो लाख रुपए लेकर जबरन शादी करवायी है। सरपंच गणेश नारायण सिंह ने बताया कि लड़की नाबालिग है। उसके आवेदन को कार्रवाई के लिए 17 मई को ही थाना को भेजा गया। बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मुखिया जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लड़की नाबालिग है। उसे न्याय मिलना चाहिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन से भी की है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है। फिलहाल पीड़िता की मां गायब है। गांव के लोग उसे भी दोषी मान रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें