Thief Caught Red-Handed at Darbhanga College Police Prevents Major Theft सीएम कॉलेज के कम्प्यूटर लैब में रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThief Caught Red-Handed at Darbhanga College Police Prevents Major Theft

सीएम कॉलेज के कम्प्यूटर लैब में रंगे हाथ पकड़ा गया चोर

दरभंगा के सीएम कॉलेज में एक चोर रंगेहाथ पकड़ा गया। चोर ने रात में कॉलेज के बिजली कक्ष के तार काटकर कंप्यूटर लैब में प्रवेश किया। सुरक्षा गार्ड की सतर्कता से चोर की सूचना प्रशासन को दी गई और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 17 Sep 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
सीएम कॉलेज के कम्प्यूटर लैब में रंगे हाथ पकड़ा गया चोर

दरभंगा। सीएम कॉलेज में गत सोमवार की रात एक चोर को रंगेहाथ पकड़ा गया। कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस की सक्रियता से कॉलेज की लाखों की संपत्ति चोरी होने से बच गई। प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने चोर को पकड़ने में पुलिस की सक्रियता और सहयोग के लिए लहरियासराय पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि रात करीब नौ बजे चोर ने अचानक कॉलेज के बिजली कक्ष के सभी तार काट दिए और कंप्यूटर लैब में प्रवेश कर गया। कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को बिजली का तार काटे जाने का अनुमान हो गया। जब गार्ड अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति कंप्यूटर लैब में प्रवेश कर चुका है।

सुरक्षा गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना प्रधानाचार्य प्रो. अहमद और कॉलेज कार्यालय प्रमुख शमशाद अली कमर को दी। इसकी सूचना तुरंत लहेरियासराय थाने को दी गई। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर चोर कंप्यूटर लैब के शौचालय के अंदर बंद था और किसी से फोन पर बात कर रहा था। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला और उसे दबोच लिया। पकड़े गए चोर की पहचान किलाघाट निवासी मो. तौसीफ खान के रूप में की गई है। उसने स्वीकार किया कि उसके अन्य साथी भाग गए। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।