ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाप्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ने की होती रही चर्चा

प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ने की होती रही चर्चा

दरभंगा | दरभंगा जंक्शन एवं शहर के रेल यात्रियों के बीच सोमवार की सुबह से

प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ने की होती रही चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 15 Jun 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा | दरभंगा जंक्शन एवं शहर के रेल यात्रियों के बीच सोमवार की सुबह से जंक्शन पर कटने वाले प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 30 रुपए हो जाने की चर्चा दिनभर होती रही। हालांकि जंक्शन के वाणिज्य अधीक्षक मानिक चंद ने कहा कि दरभंगा जंक्शन पर अभी पूर्व की दर 10 रुपए में ही प्लेटफॉर्म टिकट जारी हो रहा है। यात्रियों को दूसरे रेल मंडल से संबंधित जानकारी मिलने पर अफरातफरी मची रही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में लॉकडाउन के बाद आठ रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए रेलवे की ओर से प्लेटफॉर्म टिकट में वृद्धि का निर्णय लिया गया है। दरभंगा जंक्शन के वाणिज्य अधीक्षक मानिक चंद ने कहा कि विगत माह लॉकडाउन के दौरान उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र को पत्र लिखकर दरभंगा जंक्शन पर कई यात्रियों की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं किए जाने की स्थिति में प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में वृद्धि को लेकर पत्र लिखा था। इस संबंध में वाणिज्य अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में मासिक टिकट स्थगित किए जाने पर सैकड़ों यात्री प्रतिदिन केवल प्लेटफॉर्म टिकट लेकर दूरगामी ट्रेनों में चढ़ जाते थे और ट्रेनों में टीटीई की ओर से टिकट मांगने पर उनके साथ उलझ जाते थे। इसी परेशानी को देखते हुए हमने पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय तक दरभंगा जंक्शन पर प्लटफॉर्म टिकट का मूल्य 10 रुपए ही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें