There is no shortage of fertilizer in the district District Magistrate जिले में खाद की नहीं है कोई कमी : जिलाधिकारी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThere is no shortage of fertilizer in the district District Magistrate

जिले में खाद की नहीं है कोई कमी : जिलाधिकारी

दरभंगा। समाहरणालय सभागार में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 2 Aug 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on
जिले में खाद की नहीं है कोई कमी : जिलाधिकारी

दरभंगा। समाहरणालय सभागार में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को हुई। इस बैठक में डीएम ने कहा कि उर्वरक की कोई कमी नहीं है। सभी किसानों को सही मूल्य पर उर्वरक मिले। किसानों को उर्वरक लेने में कोई कठिनाई न हो। सभी दुकानदार अपने स्टॉक और निर्धारित दर को प्रदर्शित करें।
डीएओ विपिन बिहारी सिन्हा ने बताया कि 79 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है। डीएम ने पुन: सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। डीएओ ने बताया कि डीजल अनुदान के लिए राशि 750 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। बीज वितरण 99 फीसदी कर दिया गया है। डीएम ने आकस्मिक फसल योजना की भी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया।

केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा व अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने को कहा। डीएम ने डीएओ को उर्वरक दुकानों पर लगातार छापेमारी जारी रखने के निर्देश दिए। डीएओ ने बताया कि यूरिया की दर 266.50 रुपये प्रति पैकेट है। डीएपी की 1350 रुपये प्रति पैकेट, एमओपी की 1550 रुपये प्रति पैकेट, एनपीकेएस की 1325 रुपये प्रति पैकेट एवं एसएसपी की दर 520 रुपये प्रति पैकेट दर निश्चित है। बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिले के उर्वरक डीलर, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।