ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाप्रथम खंड में रजिस्ट्रेशन का विवि ने दिया एक और मौका

प्रथम खंड में रजिस्ट्रेशन का विवि ने दिया एक और मौका

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड के पंजीयन से वंचित छात्रों को एक और मौका दिया गया है। ऐसे छात्र 26 सितंबर तक पंजीयन करा सकते हैं। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. आरके चौधरी ने सोमवार...

प्रथम खंड में रजिस्ट्रेशन का विवि ने दिया एक और मौका
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 15 Sep 2020 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड के पंजीयन से वंचित छात्रों को एक और मौका दिया गया है। ऐसे छात्र 26 सितंबर तक पंजीयन करा सकते हैं। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. आरके चौधरी ने सोमवार को इस आशय की सूचना जारी कर दी है। सूचना में कहा गया कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकित कई छात्र कॉलेज के लॉकडाउन के कारण बंद रहने से पंजीयन कराने से वंचित रह गये। स्नातक प्रथम खंड (प्रतिष्ठा एवं सामान्य) कला, विज्ञान व वाणिज्य के सत्र 2019-22 में नामांकित छात्रों के पंजीयन की तिथि 26 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है। छात्र 16 से 26 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। आवेदन और शुल्क सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के लिए पंजीयन शुल्क 150 रुपये जबकि अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए 250 रुपये निर्धारित है। छात्र ऑनलाइन पंजीयन कराने के बाद इसकी हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करेंगे। छात्र अगर पंजीयन में सुधार करना चाहते हैं तो प्रतिषठा विषय छोड़कर अगर अन्य विषयों में सुधार करना हो या नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि में सुधार करना हो तो महाविद्यालय द्वारा सुधार करते हुए विवि के डाटा सेंटर पर जमा कर देंगे। कॉलेज पंजीयन सूची अंतत: एक अक्टूबर तक विश्वविद्यालय में जमा कर देगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें