ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाबेला मोड़ के जर्जर रैक पॉइंट पर पलटा ट्रक

बेला मोड़ के जर्जर रैक पॉइंट पर पलटा ट्रक

दरभंगा | दरभंगा जंक्शन के बेला मोड़ स्थित रैक पॉइंट पर गुरुवार को सामान लदा

बेला मोड़ के जर्जर रैक पॉइंट पर पलटा ट्रक
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 24 Jun 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा | दरभंगा जंक्शन के बेला मोड़ स्थित रैक पॉइंट पर गुरुवार को सामान लदा हुआ ट्रक गड्ढे में फंसकर पलट गया। इस घटना के संबंध में पूछने पर आरपीएफ निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि हमारी टीम वहां हमेशा तैनात रहती है। ट्रक पलटने के समय भी आरपीएफ के लोग वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रैक पॉइंट की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि उस पर हर पल दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चारदीवारी निर्माण को लेकर जेसीबी से गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने से भी वहां परेशानी बढ़ गई है। वाणिज्य शाखा की ओर से दरभंगा जंक्शन की इंजीनियरिंग शाखा, आईओडब्ल्यू एवं स्टेशन अधीक्षक को रैक पॉइंट की जर्जरता से पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद किसी विभाग की ओर से रैक पॉइंट की मरम्मत को लेकर पहल होती दिखाई नहीं दे रही है। मालूम हो कि यह रैक पॉइंट सामानों की आवाजाही को लेकर काफी महत्वपूर्ण है। एफसीआई एवं एसएफसी के हजारों टन सामान प्रतिदिन यहां उतरते हैं और यहां से एजेंसी के संबंधित गोदाम तक दर्जनों ट्रकों से ले जाया जाता है। इतना महत्वपूर्ण स्थल होने के बावजूद इस स्थान की मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग पूरी निष्क्रिय है जो चिंताजनक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें