ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाबेनीपुरके एक दर्जन गांवों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

बेनीपुरके एक दर्जन गांवों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

बेनीपुर | कमला एवं जीवछ नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बेनीपुर प्रखंड

बेनीपुरके एक दर्जन गांवों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 18 Jun 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बेनीपुर | कमला एवं जीवछ नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बेनीपुर प्रखंड के एक दर्जन गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कई जगह कमला एवं जीवछ नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत शुरू नहीं हुई है। नदी किनारे बसे लोगों को बाढ़ आने की आशंका है। जीवछ एवं कमला नदी का पानी प्रखंड के तरौनी, उफरदाहा, शिवराम, बाथो-रढ़ियाम, माधोपुर, बलनी, जरिसो, फतुलाहा, कल्याणपुर, लवानी, कटवासा, कन्हौली, सज्जनपुर, महिनाम, पोहद्दी में पानी फैल जाता है।

सूत्रों के मुताबिक जल निसरन विभाग द्वारा जीवछ एवं कमला नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध की कार्य कुछ जगह हुई तो कई जगह मंथरगति से चल रही है। कन्हौली एवं फतुलाहा के कटाव स्थल की मरम्मत कार्य शुरू भी नहीं की गई है। सीओ भुवनेश्वर झा ने शुक्रवार को फतुलाहा पुल के पास जीवछ नदी का क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बीते 4 दिनों से हो रही बारिश से नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे शीघ्र मरम्मत करवाने की आवश्यकता है। जिला आपदा प्रबंधन को रिपोर्ट भेजकर शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नदी का पानी स्थिर है। फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें