ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगादरभंगा में टीकाकरण केंद्रों पर जुटी भीड़ हुई बेकाबू

दरभंगा में टीकाकरण केंद्रों पर जुटी भीड़ हुई बेकाबू

दरभंगा। कोरोना का टीका लेने के लिए बुधवार को लोगों के बीच गजब का उत्साह

दरभंगा में टीकाकरण केंद्रों पर जुटी भीड़ हुई बेकाबू
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 05 Aug 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। कोरोना का टीका लेने के लिए बुधवार को लोगों के बीच गजब का उत्साह था। विभिन्न केंद्रों में पहुंचकर जिले में 14 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया। शहर के डीएमसीएच, एमसीएच, महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल अस्पताल व एमएल एकेडमी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह नौ बजे ही लंबी कतारें लग गयी। लोगों की भीड़ को संभालने में सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एमसीएच और महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल अस्पताल केंद्रों पर टीकाकरण के लिए जुटी भीड़ कई बार बेकाबू हो गयी। पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को शांत कराया। इन केंद्रों पर काफी भीड़ जुटने के कारण देर से पहुंचे लोग टीका लेने के लिए अन्य केंद्रों की ओर रवाना होने लगे। कोविशील्ड की 40 हजार डोज के पहुंचने से गुरुवार से टीकाकरण में और तेजी आएगी।

व्यवस्था की कमी से मचती है अफरातफरी:

बिरौल। प्रखंड क्षेत्र के कोविड टीका केंद्रों पर बुधवार को बेतहाशा भीड़ जुट गई। प्रशासनिक व्यवस्था नहीं रहने से कई लोगों को बगैर वैक्सीन लिए वापस होना पड़ा। इसे लेकर लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी गई। दूर-दराज से आए ग्रामीणों का कहना था कि दिनभर वैक्सीन केंद्र पर रुकने के बावजूद टीका नहीं लगा पाए। वैक्सीन केंद्र पर प्रशासनिक स्तर से कोविड 19 गाइडलाइन के पालन की कोई व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को भीड़ से गुजरना पड़ता है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. फूल कुमार मिश्र ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगाने के लिए दो काउंटर लगाये गये हैं। सभी चार केंद्रों पर 15 सौ लोगों को वैक्सीन दिया गया। इसमें सीएचसी के स्थाई टीकाकरण सेंटर एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर पांच सौ, मध्य विद्यालय सुपौल बाजार में चार सौ, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल तथा प्रखंड मुख्यलय मध्य विद्यालय सेंटर पर तीन-तीन सौ लोगों को वैक्सीन दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें