ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा पीएम आवास योजना में गड़बड़ी देख बिफरीं एडीसी

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी देख बिफरीं एडीसी

गौड़ाबौराम | एक संवाददाता किरतपुर अंचल में नल-जल योजना में बरती गई अनियमितता की...


पीएम आवास योजना में गड़बड़ी देख बिफरीं एडीसी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 20 Mar 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

गौड़ाबौराम | एक संवाददाता

किरतपुर अंचल में नल-जल योजना में बरती गई अनियमितता की जांच के लिए एडीसी पुष्पिता झा शुक्रवार को यहां झगरुआ तरबारा पंचायत पहुंचीं और घर-घर घूमकर लोगों से जानकारी इकट्ठा की। ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों तक नलजल योजना की पाईप अबतक नहीं पहुंची है, पानी पहुंचने की बात तो दूर रही। एडीसी श्रीमती झा नलजल योजना में बरती गई अनियमितता की जांच के क्रम में बनरी तथा अमृतनगर सिरनियां गांव भी पहुंचीं जहां लोगों ने उन्हें अपनी टूटी-फूटी झोपड़ियों की ओर इशारा करते हुए कहा, मैडम जी प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति देने के लिए आवास सहायक उनलोगों से पहले बीस से पच्चीस हजार रुपये की घूस की मांग करते हैं फिर लाभुक चयनित हेतु जीओ टैग करने का आश्वासन दिया जाता है। पीएम आवास योजना में घूसखोरी की शिकायत पर एडीसी ने आवास सहायक के खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। एडीसी श्रीमती झा ने पूछे जाने पर बताया कि डीएम के आदेश पर वे यहां नलजल योजना तथा पीएम आवाज योजना के क्रियान्वयन में बरती गई गड़बड़ियों की जांच के लिए आई हुई थी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट डीएम साहब को सौंपा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें