कीटनाशक खाने से किशोरी की हालत नाजुक
दरभंगा में 17 वर्षीय प्रियंका कुमारी की हालत गंभीर है, जिसने गलती से कीटनाशक का सेवन किया। परिवार ने बताया कि उसने दवा समझकर इसे खा लिया। उसे तुरंत डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। इसी...

दरभंगा। जहरीला पदार्थ खाने से गुरुवार को एक किशोरी की हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। किशोरी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा निवासी जगदीश राम की पुत्री प्रियंका कुमारी (17) बताई जाती है। परिजनों ने बताया कि उसने दवा समझकर गलती से कीटनाशक खा लिया था। काफी उल्टी होने के बाद इलाज के लिए यहां लाया गया। वहीं दूसरी ओर पारिवारिक विवाद में सदर थाना क्षेत्र के पूरा गांव में गुरुवार को एक विवाहिता ने कीटनाशक खा लिया। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




