30 लाख के लिए युवक का अपहरण
दरभंगा के सोनकी बाजार से 13 अगस्त को 16 वर्षीय ऋषि कुमार मंडल का अपहरण किया गया। अपहरणकर्ता ने उसके पिता से 30 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने तकनीकी सहायता से 14 अगस्त को ऋषि को मिर्जापुर से सुरक्षित...

दरभंगा । सोनकी थाना क्षेत्र के सोनकी बाजार से गत 13 अगस्त की दोपहर घर से दरभंगा के लिए निकले रंजन कुमार मंडल के पुत्र ऋषि कुमार मंडल (16) का अपहरण कर लिया गया। उसी दिन शाम में ऋषि के मोबाइल से ही अपहरणकर्ता ने उसके पिता को फोन कर 30 लाख रुपये तैयार रखना को कहा। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। कुछ समय बाद फोन ऑन हुआ, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया। थक-हारकर ऋषि के पिता रंजन ने सोनकी थाने को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने टेक्निकल सेल की मदद से 14 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से अपहृत युवक ऋषि को सकुशल बरामद कर लिया।
ऋषि ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे रामपुर के पास से कार में बिठाकर अपहरण कर लिया गया था। ऋषि से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 15 अगस्त को अपहरण करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरवपट्टी गांव निवासी अबू शहमा एवं गुलाब कुमार के रूप में हुई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




