Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTeen Abducted in Darbhanga Ransom Demand of 30 Lakhs Foiled by Police

30 लाख के लिए युवक का अपहरण

दरभंगा के सोनकी बाजार से 13 अगस्त को 16 वर्षीय ऋषि कुमार मंडल का अपहरण किया गया। अपहरणकर्ता ने उसके पिता से 30 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने तकनीकी सहायता से 14 अगस्त को ऋषि को मिर्जापुर से सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 17 Aug 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
30 लाख के लिए युवक का अपहरण

दरभंगा । सोनकी थाना क्षेत्र के सोनकी बाजार से गत 13 अगस्त की दोपहर घर से दरभंगा के लिए निकले रंजन कुमार मंडल के पुत्र ऋषि कुमार मंडल (16) का अपहरण कर लिया गया। उसी दिन शाम में ऋषि के मोबाइल से ही अपहरणकर्ता ने उसके पिता को फोन कर 30 लाख रुपये तैयार रखना को कहा। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। कुछ समय बाद फोन ऑन हुआ, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया। थक-हारकर ऋषि के पिता रंजन ने सोनकी थाने को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने टेक्निकल सेल की मदद से 14 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से अपहृत युवक ऋषि को सकुशल बरामद कर लिया।

ऋषि ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे रामपुर के पास से कार में बिठाकर अपहरण कर लिया गया था। ऋषि से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 15 अगस्त को अपहरण करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरवपट्टी गांव निवासी अबू शहमा एवं गुलाब कुमार के रूप में हुई है।