शिक्षकों को मिला नियमितीकरण का पत्र
दरभंगा। जिले के मिथिला महिला कॉलेज, आजमनगर में रविवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के...
दरभंगा। जिले के मिथिला महिला कॉलेज, आजमनगर में रविवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र सह कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस दौरान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अभिषद और अधिषद से पारित पद सृजन, अतंर्लीनिकरण और सेवा सामंजन हुए शिक्षकों को शासी निकाय द्वारा सभी अनुशंसित शिक्षकों को सेवा नियमतीकरण का पत्र भी सौंपा गया। कुल 42 अनुशंसित शिक्षकों को पत्र सौंपा गया। साथ ही नालंदा खुला विश्वविद्यालय के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गयी। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने सभी फैकल्टी पर विस्तृत चर्चा की। उद्घाटन सह कार्यशाला में शासी निकाय के सभी उपस्थित थे। इनमेंमुख्य रूप से शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. अर्जुन सहनी, सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. कामेश्वर पासवान, शिक्षाविद डॉ. पूनम झा, प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा और शिक्षक प्रतिनिधि अखिल रंजन झा थे। इनके अलावा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य के साथ अन्य शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी भी उपस्थित थे।
