ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाशिक्षक व स्नातक क्षेत्र का चुनाव 22 को, पांच अक्टूबर तक होगा नामांकन

शिक्षक व स्नातक क्षेत्र का चुनाव 22 को, पांच अक्टूबर तक होगा नामांकन

बिहार विधान परिषद सदस्य के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े व मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार की...

शिक्षक व स्नातक क्षेत्र का चुनाव 22 को, पांच अक्टूबर तक होगा नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 27 Sep 2020 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधान परिषद सदस्य के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े व मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयुक्त ने कहा कि बिहार विधान परिषद सदस्य के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी किया जा चुका है। 28 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन शुरू हो जाएगा। पांच अक्टूबर तक नामांकन होगा। छह अक्टूबर को संवीक्षा होगी। आठ अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि है तथा 22 अक्टूबर को सुबह आठ से अपराह्न पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। 12 से 14 नवंबर तक मतगणना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मधुबनी में 23, दरभंगा में 32, समस्तीपुर में 24 एवं बेगूसराय में 20 कुल 99 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें संभावित मतदाता मधुबनी में 3045, दरभंगा में 3538, समस्तीपुर में 3041 एवं बेगूसराय में 2287 कुल11 हजार 911 मतदाता हैं। वहीं, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र हैं जिनमें 102 मुख्य मतदान केंद्र तथा 39 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। मधुबनी में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं आठ सहायक मतदान केंद्र, दरभंगा में 34 मुख्य मदान केंद्र एवं 10 सहायक मतदान केंद्र, समस्तीपुर में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं नौ सहायक मतदान केंद्र एवं बेगूसराय में 20 मुख्य मतदान केंद्र एवं 12 सहायक मतदान केंद्र हैं। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मधुबनी में 22508, दरभंगा में 24282, समस्तीपुर में 20344 एवं बेगूसराय में 22959 कुल 90 हजार 093 संभावित मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में कोविड-19 के लिए जारी गाईडलाइन का पालन किया जाएगा। कोषांगों का गठन शीघ्र कर लिया जाएगा। सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय में ही रहेंगे जिसकी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। आईजी ने कहा कि चुनाव को लेकर तीनों जिलों में बॉर्डर पोस्ट बनाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें