Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTeacher s Bag Stolen in Baheri Market with 25 900 Cash and Certificates
बहेड़ी बाजार से 25 हजार रुपये सहित बैग की चोरी

बहेड़ी बाजार से 25 हजार रुपये सहित बैग की चोरी

संक्षेप: बहेड़ी बाजार में एक शिक्षिका का बैग चोरी हो गया, जिसमें 25,900 रुपये और कई शैक्षणिक प्रमाणपत्र थे। पीड़िता गीता कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को उन्होंने एसबीआई से...

Sun, 14 Sep 2025 02:12 AMNewswrap हिन्दुस्तान, दरभंगा
share Share
Follow Us on

बहेड़ी। बहेड़ी बाजार में शुक्रवार को एक शिक्षिका का बैग चोरी हो गया। बैग में 25,900 रुपये नगद के साथ उनके कई शैक्षणिक प्रमाणपत्र रखे थे। पीड़िता समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के डुंडिया गांव के चंद्रशेखर यादव की पत्नी गीता कुमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय कुशियाम में पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि गत 12 सितंबर की सुबह करीब 10:30 बजे बहेड़ी एसबीआई से 25,900 रुपए निकाले थे। रकम लेकर पास की फोटो कॉपी दुकान पर प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी कराने पहुंची। इसी दौरान किसी ने बैग गायब कर दिया। कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।