Sushmita Jha Achieves Success as Junior Engineer in Bihar Technical Service Exam कनीय अभियंता (यांत्रिकी) के पद पर सुष्मिता चयनित, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSushmita Jha Achieves Success as Junior Engineer in Bihar Technical Service Exam

कनीय अभियंता (यांत्रिकी) के पद पर सुष्मिता चयनित

बहेड़ी के बिठौली गांव की बहू सुष्मिता झा इस वर्ष बिहार तकनीकी सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में कनीय अभियंता (यांत्रिकी) के पद पर चयनित हुई हैं। इससे पहले उनका चयन बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक के पद...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 31 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
कनीय अभियंता (यांत्रिकी) के पद पर सुष्मिता चयनित

बहेड़ी। प्रखंड के बिठौली गांव की बहू सुष्मिता झा इस वर्ष बिहार तकनीकी सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में कनीय अभियंता (यांत्रिकी) के पद पर चयनित हुई है। इस गांव के किसान दिवाकर राय व आंगनबाड़ी सेविका नलिनी राय की पुत्रवधू सुष्मिता की इस सफलता से स्थानीय लोगों में काफी प्रसन्नता है। इससे पूर्व सुष्मिता का चयन बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक पद पर हुआ था। वे वर्तमान में गया जिले के कोंच थाने में पदस्थापित हैं। निर्मल कुमार झा व कल्पना झा की पुत्री सुष्मिता ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ पति प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकरी प्रकाश कुमार राय को दिया है।

सुष्मिता झा की इस सफलता पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, मुखिया जानकी रमण राय, व्यपार मंडल अध्यक्ष घनश्याम राय, पूर्व मुखिया रामविनोद मंडल, पूर्व प्रमुख वीणा देवी, भाजपा नेता अमरनाथ राय, जदयू नेता केदारनाथ झा अनाथ, कांग्रेस नेता मंगनु राय, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार राय, राजद नेता सुरेंद्र यादव आदि ने हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।