
जिले की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई सूची
संक्षेप: लहेरियासराय में सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम न्यायादेश के अनुसार, 24 जून 2025 तक निर्वाचक नामावली में शामिल होने वाले निर्वाचकों की सूची दरभंगा जिले की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। जो निर्वाचक प्रारूप...
लहेरियासराय। सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट में पारित अंतरिम न्यायादेश के आलोक में ऐसे निर्वाचक जिनका नाम 24 जून 2025 तक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित था, पर गत एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं है, वैसे सभी निर्वाचकों की सूची विस क्षेत्र व मतदान केन्द्रवार कारण सहित दरभंगा जिले की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है। ऐसे सभी निर्वाचक जो प्रारूप सूची में शामिल नहीं हैं, अपने इपिक संख्या के माध्यम से इस सूची में कारण सहित अपनी प्रविष्टि की जानकारी ले सकते हैं। यह जानकारी सोमवार को देते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि असंतुष्ट व्यक्ति अपने आधार कार्ड की एक प्रति के साथ अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




